पुलिस कंट्रोल रूम में जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने किया चर्चा…..
रायगढ़ टॉप न्यूज 15 अप्रैल 2023। जिले में सभी धर्मों के त्यौहारों को एक साथ बड़े उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने की परंपरा रही है । आगामी 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा जिसे लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में महापौर रायगढ़ श्रीमती जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, प्रशिक्षु(IPS) उदित पुष्कर , एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के साथ जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न समाज प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही ।
अधिकारियों द्वारा कहा गया कि जिले में शांति और सद्भाव के साथ मिल जुलकर त्यौहार मनाए जाने की परंपरा रही है । इस शांति और भाईचारा को बनाए रखने का दायित्व हम सब की जिम्मेदारी है, इसलिए त्यौहार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग करें । उपस्थित प्रबुद्धजनों ने प्रशासन और पुलिस का पूरी तरह सहयोग करना बताये ।
शांति समिति की बैठक में पर्व में व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर चर्चा किया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय प्रमुखों के द्वारा सुबह मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी बताये, वहीं हिन्दु धर्मावलंबी परशुराम जयंती पर शहर में शोभायात्रा निकाले जाने की जानकारी दी गई । अधिकारियों द्वारा आयोजन समिति से शोभायात्रा के रूट की जानकारी लिया गया और संबंधित अधिकारियों को शोभायात्रा रूट में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए ।
बैठक में ईदगाह स्थल पर साफ सफाई एवं आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था को कहा गया जिसमें नगर निगम को साफ सफाई एवं यातयात पुलिस के साथ बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने बताया गया है ।
मुस्लिम समाज प्रमुखों द्वारा जानकारी दिया गया कि 22 अप्रैल को नूरी मस्जिद (छोटी मस्जिद) में सुबह करीब 6:30 बजे नमाजी एकत्र होंगे 7:00 बजे नूरी मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी । इसी प्रकार ईदगाह में 7:30 बजेय नया चांदमारी ईदगाह में 8:30 बजे और जामा मस्जिद में सुबह करीब 9:00 बजे नमाज अदा का समय तय किया गया है । इसके अलावा पतरापाली जिंदल में भी नमाज अदा किया जावेगा । वहीं अक्षय तृतीया में विशेष खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ में व्यवस्था लगाने एडिशनल एसपी द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक बल लगाने निर्देशित किया गया है । एडिशनल एसपी बताये कि रायगढ़ पुलिस कि सोशल मीडिया सेल सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में नजर रखे हुये हैं आपत्तिजनक सामग्री और लोक शांति प्रभावित करने वाले पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा ।
बैठक में श्री अनिल शुक्ला, राकेश पांडे, दीपक पांडे, अनिल अग्रवाल (चीकू), आशीष जयसवाल, सलीम नियारिया मुबसिर, मोहम्मद आवेश, विनय दुबे, सुनील तिर्थानी, मुबस्सिर हुसैन, मोहम्मद वसीम, लीलाधर बानू खुंटे, आशीष उपाध्याय, किरण कुमार पंडा, पिंटू सिंह, चंद्रमणी बरेठ, सुरेश गोयल दिव्यांश पांडे, थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, थाना प्रभारी जूट मिल निरीक्षक रामकिंकर यादव, डीएसबी प्रभारी एसआई डिलेश्वर साहू उपस्थित थे ।