रायगढ़ टॉप न्यूज 15 अप्रैल 2023। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के दलित समाज और भीम आर्मी के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रामलीला मैदान से निकली यह शोभायात्रा बाजेगाजे और नारेबाजी के साथ नगर भ्रमण करते हुए अंबेडकर चैक पहुंची जहां बाबा साहेब के आदमकद मूर्ति पर माल्र्यापण पश्चात सभा का आयोजन किया गया।
रायगढ़ शहर में संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इसके लिए अंबेडकर जयंती आयोजन समिति रायगढ़ के द्वारा कल से ही सभी तैयारी कर ली गई थी।
शहर के रामलीला मैदान से निकलने वाली शोभायात्रा का आगाज निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से हुआ। शाम करीब 6 बजे बाजे-गाजे के साथ स्कूल प्रांगण से शोभायात्रा निकली और शहर के मुख्य मार्गो जैसे घड़ी चैक, स्टेशन चैक,गांधी पुतला,गौरी शंकर मंदिर, गोपी टॉकीज होते हुए डॉक्टर अंबेडकर चैक चक्रधर नगर में पहुंची जहां शोभायात्रा में शामिल लोगों ने बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्र्यापण करते हुए पुरजोर ढंग से बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए। इसके बाद रैली सभा में तब्दील हो गई व विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था बोधिसत्व सेवा समिति की ओर से किया गया था। शोभायात्रा में दलित समाज के लोगों सहित, बोधिसत्व सेवा समिति, बापू नगर युवा समिति, अंबेडकर विचारमंच, भीमआर्मी सहित सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।
भाई महावीर ने रैली में शामिल लोगों को पिलाया ठंडा शरबत
अंबेडकर जयंती के अवसर पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा जब नगर भ्रमण करते हुए जब गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंची तब समाजसेवी महावीर अग्रवाल के नेतृत्व में युवा मंडली की ओर से शोभायात्रा में शामिल लोगों का शीतल पेय, स्नेक्स और चाकलेट के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक एवं समाजसेवी महावीर अग्रवाल सुनील मोदी गोपाल अग्रवाल सुनील भाई सृजन राकेश ठक्कर, सुकलाम्बर सहित मंच के सक्रिय सदस्यों का योगदान रहा।