Raigarh News: इंटर स्टेट ठग गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने ओडिशा के बेलपहाड़ में पकड़ा

0
35

आरोपियों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराकर दिया करते थे फर्जी ज्वाईनिंग लेटर
गिरोह के 03 आरोपी पहले ही गिरफ्तार, रायगढ़, महासमुंद और ओडिशा के कई जिलों में थे सक्रिय

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अप्रैल। कोतवाली पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के फरार आरोपी मोहम्मद फरमान (22 साल) को ओडिशा बेलपहाड से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया जिसे आज सीजेएम कोर्ट पेश किया गया है । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को फरार आरोपी मोहम्मद फरमान के बेलपहाड़ में देखे जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम तैयार कर बेलपहाड़ रवाना किया गया था, जिनके द्वारा सुनियोजित तरीके से आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है ।























आरोपी मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद सरीफ उम्र 2‍2 साल निवासी बाबापारा गांधीनगर बेलपहाड़ जिला झारसुगुडा (ओडिशा) पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि ये चोरी के अपराध में झारसुगुडा जेल में निरूद्ध था । जेल में इसकी मुलाकात आरोपी प्रेम कुमार उर्फ असलम निवासी कन्नौज (उत्तर प्रदेश) से हुआ । दोनों बेरोजगारों को बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने गिरोह तैयार किये । आरोपी मोहम्मद फरमान, उड़िया भाषा का ज्ञान रखता था इसने उड़िया में जॉब वाले पंपलेट तैयार करवाया और उसे बेलपहाड़ और कई स्थानों पर चस्पा कराये, आरोपियों द्वारा हिन्दी वाले पंपलेट को रायगढ़, महासमुंद व अन्य जिलों में चस्पा कराया गया था और रायगढ़, महासमुंद में अपना आफिस खोलकर स्थानीय युवकों को भी ठगी के काम लगा रखे थे ।

रायगढ़ कोतवाली में पीड़ित युवती दर्ज करायी थी, गिरोह पर एफआईआर-
थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत बैकुंठपुर रायगढ़ में रहने वाली अंशु यादव पिता स्वर्गीय बाल मुकुंद यादव (25 साल) द्वारा 26 नवंबर 2022 को थाना कोतवाली में लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । पीड़ित युवती बताई कि माह अक्टूबर 2022 में शहर के कई जगह जॉब के पोस्टर दिवाल, खंभो में चिपके हुए थे । पॉम्प्लेट देखकर जानकारी हुआ कि नगर निगम कॉम्प्लेक्स में कंपनी के एक ऑफिस में युवतियों को आफिस रिसेस्निस्ट के जॉब की भर्ती ली जा रही है । जहां जाकर इंटरव्यु दी और सलेक्ट हो गई । ऑफिस जाकर पता किये ऑफिस में एक व्यक्ति अपना नाम प्रेम कुम्हार बताया जो स्वयं को जियो लाइफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का होना बताया और ₹1,549 लेकर बजाज कंपनी का एक जॉइनिंग लेटर दिया जिसमें सैलरी ₹16,500 लिखा हुआ था । इसके साथ इसकी 4 और सहेलियां भी नौकरी शुरू कर दी । प्रेम कुम्हार ने कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सज्जाद अंसारी से मिलाया जो ऑफिस में आकर काम देखता था। इन्हें ट्रेनिंग में बतलाया गया था कि जॉब के नाम पर कॉलर को बजाज कंपनी के तरफ से बात करते हुए रजिस्ट्रेशन फीस 1,549 रुपए लेने के ऑनलाइन स्कैनर भेजकर प्राप्त करना है । 1 महीने बाद प्रेम कुम्हार ऑफिस बंद कर भाग गया, पता चला कि वे कई लोगों से 1549 रुपए फीस लेकर ठगी किया है । जब इन्हें ठगी का पता चला कि उनके द्वारा दिया गया जॉइनिंग लेटर फर्जी है तो कोतवाली थाने में अपराध पंजीबद्ध कराये, आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रमांक 1605/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

ऐसे की जाती थी बेरोजगारों से ठगी-
गिरोह के सदस्य बेरोजगार युवकों से धोखाधड़ी करने बकायदा अपना ऑफिस खोल कर शहर के प्रमुख चौराहों पर विकेंसी वाले पंपलेट चस्पा कर अपना नंबर शेयर करते थे । इनके संपर्क में आये युवक/युवतियों को सबसे पहले नौकरी दिलाने के नाम पर करीब ₹1500 रजिस्ट्रेशन फीस लेते और उन्हें फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर जॉब के नाम पर ट्रेनिंग कराए जाने का आश्वासन दिया जाता था । ठगों का नेटवर्क उड़ीसा के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले और महासमुंद जिले में बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी किया गया है ।

कोतवाली पुलिस की घेराबंदी –
रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर स्थानीय आफिस में काम कर रहे लोगों का पता लगायी जिसमें आरोपी सज्जाद अंसारी जो रायगढ़ में मुर्गी फार्म का व्यवसाय करता था उसके इस गिरोह से जुड़े होने की जानकारी मिली । फरार हुये आरोपी सज्जाद अंसारी को 23 जनवरी को कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिसने अपने साथी आरोपी प्रेम कुम्हार (असलम अंसारी) तथा फरमान के साथ रायगढ़ आफिस में लड़के-लड़कियों से रजिस्ट्रेशन फीस लेकर उन्हें ट्रेनिंग दिये जाने आश्वासन देना बताया ।

अन्य फरार अरोपियों की पतासाजी दौरान कोतवाली पुलिस को महासमुंद के बागबाहरा में भी इसी प्रकार के संदिग्ध कंपनी की जानकारी मिली जिस पर तत्काल कोतवाली पुलिस बागबहरा में दबिश देकर आरोपी प्रेम कुमार उर्फ समीर उर्फ असलम और उसके सहयोगी राज उर्फ आजाद मोहम्मद को पकड़ा गया । विवेचना क्रम में आज आरोपी मोहम्मद फरमान को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों द्वारा ठगी कर कमाए गए रुपए अपनी विलासिता एवं खाने-पीने में खर्च करना बताए हैं।

गिराह के गिरफ्तार आरोपी-
(1) प्रेम कुमार उर्फ असलम पिता इस्लाम्युउद्दीन उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुरादगंज थाना गुरसाईगंज जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
(2) आजाद मोहम्मद उर्फ राज पिता जहूर अली उम्र 22 साल निवासी ग्राम ऐंटी थाना सचेंडी (उत्तर प्रदेश)
(3) सज्जाद अंसारी पिता साहिद अंसारी 24 साल निवासी बाजीनपाली थाना जूटमिल, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)
(4) मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद सरीफ उम्र 2‍2 साल निवासी बाबापारा गांधीनगर बेलपहाड़ जिला झारसुगुडा (ओडिशा)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के उचित मार्गदर्शन पर बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक नंद कुमार सारथी, हेमन पात्रे , आरक्षक मनोज पटनायक एवं हेम सागर पटेल की अहम भूमिका रही है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here