रायगढ़ टॉप न्यूज 13 अप्रैल 2023/ बुधवार की सुबह सरकारी जमीन पर बेजा उगाही के आरोप को लेकर युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आक्रोशित होकर दर्जनों की संख्या में एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए तहसीलदार के खिलाफ जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की। मामले की जानकारी लगते ही भारी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाईश देने का प्रयास करते रही मगर प्रदर्शनकारी अपनी मांगो पर अड़े रहे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह युवक कांगे्रस के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने तहसीलदार के अडियल रवैये, जनहित के मुद्दों के अलावा अनर्गल भाषा का उपयोग किये जाने से नाराज होकर तहसीलदार कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। दो दर्जन से भी अधिक की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर घंटों तक नारेबाजी करते रहे। कांगे्रस नेताओं ने तहसीलदार पर सरकारी जमीन पर बेजा उगाही का आरोप लगाया है। साथ ही साथ इस मामले में आरआई व पटवारी की भी भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की है।
इस मामले जानकारी लगते ही चक्रधर नगर पुलिस टीम के अलावा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का काफी प्रयास किया गया मगर आंदोलनकारी नेता अपनी मांगों पर अडे रहे। इस दौरान पुलिस और कांगे्रस नेताओं के बीच झड़प की स्थिति भी देखी गई।