रायगढ़ टॉप न्यूज 12 अप्रैल 2023/ आरसीए कप का उद्घाटन समारोह रायगढ़ स्टेडियम में संपन्न हुआ। जिसमें 8 टीमें शामिल हो रही है। समिति के सदस्य आकाश चन्द्रा एवं संतोष मिश्रा ने बताया कि मुख्य अतिथि स्टेडियम समिति के सदस्य रामचन्द्र शर्मा, विशिष्ठ अतिथि भरत गोयल, विनोद महामिया, सुरेन्द्र पाल बल, आकाश पुरसेठ, दिलीप कुमार की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथियों का माल्यार्पण कर टूर्नामेंट से संबंधित गेंद, स्टम्प व ट्रॉफी का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रामचन्द्र शर्मा ने खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा मदद का आश्वासन दिया। अन्य अतिथियों ने भी ऐसे आयोजन की महत्ता को बताते हुए आयोजन समिति की तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान जिले के एम्पायर महेश दधिची शामिल रहे। आयोजन समिति के सदस्य कैलाश त्रिपाठी एवं शम्मी पुरसेठ ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 टीमें हिस्सा ले रही है। यह प्रतियोगिता 20 अप्रैल तक चलेगी।
पहला मैच संस्कार स्काई व दूसरा पॉली फाईटर ने जीता
उद्घाटन मैच के दौरान अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल रहे। जिन्होंने ऐसी प्रतियोगिताओं की तारीफ करते हुए संस्कार स्काई व गोयल कंन्सट्रक्शन के बीच टॉस करवाया। शंकर अग्रवाल ने खिलाडिय़ों आदि से परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन में प्रतियोगिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पहला मैच संस्कार स्काई ने 9 विकेट से जीत लिया। इसमें पहले गेंदबाजी करते हुए संस्कार स्काई ने मात्र 77 रन ेमें गोयल कन्सट्रक्शन टीम को ऑल आउट कर दिया। संस्कार की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट रामचन्द्र शर्मा ने, 3 विकेट साहिल शर्मा, 2 विकेट लव्यम राजपूत ने लिया। मैन ऑफ द मैच सचिन चौहान 52 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे मैंच में पॉली फाईटर ने लिटिल एंजल को हराकर विजय प्राप्त की। दिलराज सिंह भाटिया मैन ऑफ द मैंच रहे।