Raigarh News: रायगढ़ बंद दिखा व्यापक असर, दुकानों में लटका ताला, बाजार में पसरा सन्नाटा

0
47

पान ठेला से लेकर पेट्रोल पंप तक रहा बंद, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब रहा बंद
भाजपा, शिव सेना सहित कई संगठनों ने दिया समर्थन
विहिप, भाजपा व शिवसेना के कार्यकर्ता सुबह बाइक रैली निकालकर दुकानें बंद करने व्यापारियों से अपील करते दिखे
पुलिस प्रशासन की रही चाक चौबंद व्यवस्था
एसएसपी सदानंद कुमार ने कहा सभी तरफ शांति पूर्ण रहा, जगह जगह लगाई गई थी पुलिस जवानों की ड्यूटी
बंद पूरी तरह शांति पूर्ण रहा

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा में हुए घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। रायगढ़ शहर में भी छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही सभी दुकाने बंद है। सुबह से ही विहिप, भाजपा व शिवसेना के कार्यकर्ता सुबह बाइक रैली निकालकर दुकानें बंद करने व्यापारियों से अपील करते दिखे। आलम यह है कि बाजारों में सन्नाटा है। सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गयी है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब बंद रहा।























छत्तीसगढ़ बंद को भाजपा, शिव सेना सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है। व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। पान ठेला से लेकर सभी दुकानें बंद है। दवाई दुकान को छोड़ कर सभी दुकाने बंद दिखी वहीं शहर के पेट्रोल पंप भी बंद है। यह बंद दोपहर 2 बजे तक रहेगा। बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है।

एसएसपी सदानंद कुमार ने रायगढ़ टॉप न्यूज से बात चीत में बताया कि बंद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी तरफ शांति रहा कहीं से कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here