रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अप्रैल 2023। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल अपनी शानदार शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को दैनिक जीवन एवं संस्कृति बताने के लिए भी जानी जाती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्रावास के छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षकों के साथ उर्दना स्थित साई धाम का भ्रमण किया। संस्था के छात्रावास प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं ने साई धाम का भ्रमण किया।
इसमें महिला एवं पुरूष शिक्षकों के साथ-साथ कक्षा 3री से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थी शामिल रहे। इस दौरान पूजा-अर्चना में बच्चों की उपस्थिति प्रेरणा देने वाली रही। जिसमें उन्होंने भजन आदि भी गाया। पूजा अर्चना के बाद बच्चों को वहीं बैठाकर सत्संग कर दुनियादारी की बातें, प्रार्थना का महत्व, माता-पिता का महत्व, शिक्षा एवं भविष्य के बारे में जानकारी आदि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा द्वारा प्रदान की गई। अंत में प्रसाद आदि ग्रहण कर साई धाम का भ्रमण संपन्न हुआ।