CG News: बाइक स्टंट कर सोशल मीडिया में अपलोड करना बाईकर्स को पड़ा महंगा…लगा भारी-भरकम जुर्माना

0
29

रायपुर 7 अप्रैल 2023।  जी हां बाइक स्टंट कर सोशल मीडिया में विडियो अपलोड करना बाईकर्स को महंगा पड़ गया। आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 को यातायात पुलिस रायपुर के सोशल मीडिया में बाइकर्स गैंग द्वारा बाइक स्टंट करने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बाइकर्स का नाम पता तलाश कर बाइक समेत थाने लाया गया जिस पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर यान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत 55 सो रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त रूख अपनाते हुए लगातार चलानी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत पिछले 2 दिनों से मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 265 से अधिक बुलेट वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा चुकी है। इसी क्रम में आज दिनांक को यातायात पुलिस रायपुर के सोशल मीडिया में स्टंट बाईकर द्वारा वीडियो अपलोड किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी सुरेश रात्रि ग्राम खूंटेरी नवा रायपुर का पता तलाश कर वाहन जप्त कर थाने लाया गया जिसने बताया कि स्टंट का वीडियो पोस्ट करने वाला भाठागांव निवासी समीर निर्मलकर जिसे पकड़कर , मोटर यान अधिनियम के अलग-अलग धाराओं के तहत 5500 रूपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here