Raigarh News: ग्राम पंचायत भीखमपुरा एवम भठली में विधायक प्रकाश नायक के हाथो पानी टंकी निर्माण व पाईप लाईन विस्तार कार्य का हुआ भूमिपूजन

0
31

नल जल मिशन से गांव के घर घर में होगी पेयजल की सुविधा

रायगढ टॉप न्यूज 6 अप्रैल 2023।  इस योजना के तहत मुख्यमंत्री का प्रयास है की घर घर तक सुचारू रूप से पेयजल की व्यवस्था हो सके।जिसमे जल लाने का कार्य महानदी से किया जाएगा। महानदी से जल लाने की व्यवस्था होने तक जल प्रदाय का कार्य ग्राम पंचायत में लगे बोर के माध्यम से किया जाएगा। उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा नल जल मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण एवम पाईप लाईन विस्तार कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अब किसानों को प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी किए जाने की घोषणा की गई।साथ ही धान की कीमत प्रति क्विंटल 28 सौ रुपए प्रदान किया जाएगा।वही उन्होंने योजना के ग्राम में शुभारंभ को लेकर ग्रामीणजनों को बधाई एवम शुभकामनाए प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि विधायक होने के नाते मेरे समक्ष अब तलक आप लोगो के द्वारा विकास कार्यों को लेकर जो भी मांग रखी गई है उसे पूरा किया गया है।और आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे।

घर घर तक बिछेगा नल कनेक्शन
विधायक प्रकाश नायक शासन की महती योजनाओं के न केवल उचित क्रियान्वयन बल्कि उसका लाभ क्षेत्र के अंतिम छोर तक लोगो को पहुंचाने प्रतिबद्ध नजर आते है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा नल जल मिशन के तहत सरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीखमपुरा एवम ग्राम पंचायत भठली में विधिवत पानी टंकी निर्माण एवम पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया गया।बताना लाजमी होगा कि जहा ग्राम भीखमपुरा में उक्त निर्माण कार्य की लागत 1 करोड़ 30 लाख 25 हजार है।तो वही ग्राम भठली में योजना की लागत 1 करोड़ 1 लाख रुपए बताई गई है।ग्राम भठली में योजना के तहत 40 हजार भार क्षमता का टंकी निर्माण एवम लगभग 4 हजार मीटर से अधिक पाईप लाईन विस्तार का कार्य किया जाना है।जिसमे ग्राम पंचायत के 268 घरों में पेयजल की सुचारू रूप से व्यवस्था हो सकेगी।वही ग्राम पंचायत भीखमपुरा में योजना के तहत 70 हजार लीटर भार क्षमता के टंकी निर्माण के साथ ही 5 हजार मीटर पाईप लाईन विस्तार का कार्य किया जायेगा।जिसके पूर्ण होने पर 102 ग्रामों को इसका लाभ मिल सकेगा।











इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,केशव पातर ,अरुण शर्मा,नरेश साहू, पदमन प्रधान,नरेंद्र डनसेना,प्रकाश महराज, ओंकार पटेल,ज्ञान सागर,दीपमाला जांगडे,शिव यादव,मुरली पटेल,ललित साहू,त्रिलोचन पटेल,दयानिधि निषाद,बजरंग अग्रवाल,बुद्धदेव बेहरा,नंद किशोर विश्ववाल ,राजकुमार सिंह, जुगल राणा, सतीष सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here