Raigarh News :  रायगढ़ में कल 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री हनुमान जन्मोत्सव

0
60

जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह
जगह जगह भजन कीर्तन और भंडारा का आयोजन
सुबह 6:30 बजे कमला नेहरू पार्क से पहाड़ मंदिर के लिए निकलेगी भव्य और विशाल श्री हनुमान निशान यात्रा
देखें कल होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर
रामभक्त- प्रकाश निगानिया ने जानकारी

रायगढ़ टॉप न्यूज 05 अप्रैल। रायगढ़ में कल 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। वहीं कल जगह जगह भजन कीर्तन और भंडारा का आयोजन किया गया है। देखें कल होने वाले कार्यक्रमों पर एक नजर।























🚩 भव्य और विशाल श्री हनुमान निशान यात्रा सुबह 6:30 बजे कमला नेहरू पार्क से पहाड़ मंदिर रायगढ़

🚩 विशाल भंडारा सिद्धपीठ श्री हनुमान गुड़ी सुभाष चौक रायगढ़ में प्रातः 11 बजे से

🚩 विशाल भंडारा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समिति द्वारा अनाथालय मंदिर रोड

🚩 सर्किट हाउस के पास सुबह बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा का आयोजन

🚩 श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बुजी भवन में सुबह 11:30 बजे से पूड़ी,सब्जी,बूंदी का प्रसाद वितरण एवं शाम 4:30 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ

🚩 सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ शाम 4:00 बजे से और शाम 7 बजे प्रसाद वितरण श्री सिद्धि विनायक सामाजिक मंच,पुराना सदर बाजार रायगढ़

🚩 सामूहिक श्री हनुमान चालीसा विश्व हिन्दू परिषद रायगढ़ द्वारा सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि ठीक शाम 7 बजे आप जहाँ भी रहे हनुमान चालीसा का पाठ करे

🚩 गाँधी गंज श्री राम मंदिर परिसर में शाम को भजन संध्या 7 बजे से और भंडारा प्रसाद मित्र कला मंदिर द्वारा

🚩 भजन संध्या शाम 6 बजे से श्री राधा कृष्ण मंदिर सिटी कोतवाली के सामने,आयोजक मुरारी होटल रायगढ़

🚩 कालिंदी कुंज रायगढ़ में 5 अप्रैल को श्री हनुमान भजन संध्या रात्रि 8 बजे से और 6 अप्रैल को विशाल निशान एवं शोभायात्रा शाम 7:30 बजे और माँ अंजनी की रसोई रात्रि 8 बजे से



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here