Raigarh News: अब छई – छप्पा- छई से गुलजार होने लगा तरण ताल.. सुबह और शाम उमड़ने लगी भीड़

0
111

रायगढ़ – – ग्रीष्म समर की शुरुआत होते ही हर उम्र के लोग गर्मी से निजात पाने के लिए तैराकी का भरपूर आनंद लेते हैं। वहीं बच्चे भी तैराकी कला में आगे बढ़ने के लिए इसे पूरे मनोयोग से सीखते भी हैं। विगत एक सप्ताह से मौसम के मिजाज में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है और गर्मी भी असर दिखाने लगी है। यही वजह है कि इन दिनों शहर के बोरदादार स्थित जिला स्टेडियम का तरण – ताल बच्चों व लोगों की उपस्थिति में गुलजार होने लगा है। वहीं बच्चे भी सुबह और शाम के समय छई – छप्पा – छई करते हुए भरपूर आनंद स्टेडियम के कोच प्रमुख के सानिध्य में ले रहे हैं।























बढ़ने लगी है संख्या – – जिला स्टेडियम प्रभारी विजय चौहान ने बताया कि विगत मार्च महीने में तरण – ताल का शुभारंभ किया गया वहीं महज बीस दिन के बाद ही लोगों की संख्या सुबह और शाम के समय तक सौ से अधिक पहुंच चुकी है। आगामी एक सप्ताह के पश्चात स्कूलों में छुट्टी होने व पारा का तापमान भी बढ़ने के बाद बच्चों व लोगों की संख्या में इजाफा होगा।

कोच दे रहे प्रशिक्षण —श्री चौहान ने बताया कि तैराकी सीखने वाले बच्चों व युवाओं को कोच शम्मी पुरसेठ व महिला कोच श्रीमती निम्मी यादव निर्धारित समय में प्रशिक्षण दे रहे हैं। बच्चे जहां तैराकी सीख रहे हैं। वहीं युवा व युवती भी इस तैराकी विधा में प्रतियोगिता की दृष्टि से आगे बढ़ने के उद्देश्य से सीख रहे हैं। इन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ये तैराक खिलाड़ी समयानुसार प्रतियोगिता में भाग लेकर व कामयाबी हासिल कर जिले व राज्य का मान बढ़ाते भी आ रहे हैं।

तरण ताल का निर्धारित समय – – उन्होंने बताया कि तरण ताल खुलने का समय सुबह 6 से 7.45 तक पुरुष, 8 से 8.45 तक बच्चे व 9 से 9.45 तक पुरुष। इसी तरह शाम को 5 से 5.45, महिला 6 से 6.45, परिवार 7 से 7.45 व पुरुष 8 से 8.45 तक निर्धारित किया गया है। वहीं स्वीमिंग पुल पंजीयन शुल्क महिला – पुरुष 1500, छात्र – छात्राएँ 16 वर्ष तक 1000, वार्षिक शुल्क 6000 महिला – पुरुष, छात्र – छात्राएं 16 वर्ष तक 5000, छमाही शुल्क 5000, महिला – पुरुष, छात्र – छात्राएं 16 वर्ष तक 4000 तिमाही शुल्क 4000 महिला – पुरुष, छात्र – छात्राएं 16 वर्ष तक 3000 रुपये व प्रशिक्षण शुल्क 500 महिला – पुरुष, छात्र – छात्राएं 16 वर्ष तक 500 रुपये व अतिथि शुल्क एक दिवस महिला – पुरुष 250 व छात्र – छात्राएं 16 वर्ष तक 250 रुपये निर्धारित किया गया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here