रायगढ़ टॉप न्यूज 4 अप्रैल। जिले के ग्रामीण अंचल इन दिनो भगवान की भक्ति से सराबोर नजर आ रहे है।कही नाम यज्ञ की धूम तो कही रामायण के कथा वाचन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक सरिया अंचल के ग्राम बोंदा,सरिया डीपापारा,लोहरसिंह एवम बरपाली में आयोजित नाम यज्ञ व आयोजित रामायण के कार्यक्रम में शामिल हुए।जहा उन्होंने भगवान जगन्नाथ की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल प्रार्थना की।वही इस दौरान विधायक को अपने मध्य पाकर ग्रामीणों ओए भी उत्साह देखते ही बन रहा था।
बोंदा में रामायण 68 वा वर्ष
गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष ग्रामीण अंचलों में होने वाले आयोजनों के नाम यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में जो एकजुटता दिखती है वह काबिलेतारिफ है।जहा आयोजन को सफल बनाने ग्रामीण एकजुटता के साथ आयोजन को भव्यता प्रदान करने व शोभा बढ़ाने में लगे रहते है।बताना लाजमी होगा कि ग्राम बोंदा में भी आयोजित रामायण का यह 68वा वर्ष है।वही आयोजन में भव्य भंडारे इस भी आयोजन किया जायेगा।नाम यज्ञ के आयोजन से समूचा ग्रामीण अंचल भगवान की भक्ति से सराबोर नजर आता है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश जय के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अरुण शर्मा,नरेश साहू,प्रेम साहू, पदमन प्रधान,,राजू प्रधान,बजरंग अग्रवाल,नरेंद्र डनसेन,अजय सराफ सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।