Raigarh News: क्रिकेट सट्टा लिखने वालों और फरार वारंटियों पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

0
31

स्टेशन के पास सट्टा नोट करते दो आरोपियों गिरफ्तार, आरोपियों से 1 टैबलैट, 5 मोबाइल और नकद रूपये जप्त

चोरी, नकबजनी मामले के 3 वारंटियों फरार को कोतवाली पुलिस कोर्ट पेश कर भेजी जेल

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 अप्रैल 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच दौरान क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों पर मुखबिर एवं अपने स्टाफ लगाकर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में कल रेल्वे स्टेशन के पास दो लड़कों द्वारा आईपीएल मैच पर क्रिकेट सट्टा नोट किये जाने की सूचना पर थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे और आरक्षक उत्तम सारथी द्वारा सट्टा लिखने वाले दो आरोपी- (1) मनीष सावलानी पिता चन्द्र कुमार सावलानी उम्र 21 वर्ष निवासी शैलेन्द्र नगर बैंक कालोनी थाना चक्रधरनगर (2) संजय वाधवानी पिता दौलत राम वाधवानी उम्र 19 वर्ष निवासी संजय नगर बैंक कालोनी थाना चक्रधरनगर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । दोनों आरोपियों से सट्टा नोट कर रहे उपकरण 01 टैबलेट, 5 मोबाइल नकद रकम करीब 5,000 रूपये, पेन एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है । आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।























वहीं फरार आरोपियों पर चलाये जा रहे कार्यवाही के क्रम में कल रात्रि गस्त दौरान कोतवाली टीआई शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली स्टाफ द्वारा पूंजीपथरा और इंदिरानगर क्षेत्र में दबिश देकर 3 फरार वारंटी- (1) शिव कुमार निषाद पिता देवधर निषाद 23 साल इंदिरा नगर गंगाराम तालाब थाना कोतवाली (2) मंगलू खैरवार पिता मुंडू खैरवार 26 साल इंदिरा नगर रायगढ़ (3) बिक्की पटेल पिता विजय पटेल 19 साल निवासी पूंजीपथरा को पकड़ा गया । वारंटी शिव कुमार निषाद और मंगलू खैरवार पर नकबजनी के दो अलग-अलग केस चल रहे हैं तथा बिक्की पटेल मोटर चोरी मामले का आरोपी है, जिन्हें आज गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में कोर्ट पेश किया गया है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here