Raigarh News: सुर ताल व लयकारी के संग झूम रहा हर किसी का मन , उत्सव मधुगुंजन में बच्चे दे रहे कमाल की प्रस्तुति

0
21

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 अप्रैल। कला जगत के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी ख्यातिलब्ध श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय व मधु गुंजन समिति के सदस्यगण जिले व समाज के शास्त्रीय कला विधा से जुड़े हुए कलाकार बच्चों की प्रतिभा को निखारने व विश्व प्रसिद्ध संगीत सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह की सांगीतिक योगदान व उनकी कला को अक्षुण्ण रखने के प्रयोजन से भव्यता के साथ तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता व उत्सव मधुगुंजन का आयोजन शहर के निगम आडिटोरियम पंजरी प्लाट में विगत दो अप्रैल से कर रहे हैं। इस भव्य व यादगार आयोजन में जिले के अतिरिक्त बाहर से आए हुए नामचीन कलाकार बच्चों की अद्भूत प्रतिभा व मधुर तबले की थाप, शास्त्रीय गायन व खूबसूरत अदाकारी व लयकारी को देख उपस्थित हर किसी कला प्रेमियों का मन खुशी से निहाल हो रहा है।

प्रतिभा की रौशनी से दमक रहा आडिटोरियम – – विगत दो अप्रैल को इस मनभावन शास्त्रीय कला कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती जानकी काटजू, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी व दिल्ली वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अनिता अग्रवाल, अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना बासंती वैष्णव व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार पं सुनील वैष्णव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।











पहले दिन 56 प्रतिभागियों की प्रस्तुति – – कार्यक्रम के पहले दिन शहर व बाहर से 56 कलाकारों ने प्रस्तुति दी। वहीं सभी प्रतिभागी कलाकारों को विशिष्ट अतिथि दादी सेवा समिति की श्रीमती आशा-सुनील अग्रवाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी उत्कृष्ट प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र व देकर सम्मानित किया। वहीं उन्होंने समिति के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि शहर व राज्य में होनहार बच्चों की कमी नहीं हैं। ऐसे ही मंच मिलने से प्रतिभा निखरती है साथ विभिन्न विधा से जुड़े हुए प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर भी मिलता है। इस यादगार आयोजन के लिए समिति की पूरी टीम व होनहार बच्चों को बेहद बधाई।

विभिन्न विधा के कलाकारों ने बांधा समां – – कथक कला निर्देशक शरद वैष्णव ने बताया कि आज कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्सव मधुर गुंजन के मनभावन कार्यक्रम में आज विभिन्न विधा से जुड़े हुए 65 कलाकार बच्चों ने शास्त्रीय विधा के अंतर्गत कथक भरतनाट्यम, कुची पुडी, ओडिसी, सेमी क्लासिकल और गायन,(क्लासिकल एंड सेमी क्लासिकल) वादन, बांसुरी, गिटार में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए कमाल की कला प्रस्तुति दिए जिसे देखकर उपस्थित सभी कलाप्रेमियों का मन खुशी से पुलकित हो गया। वहीं इस भव्य आयोजन की पूरे राज्य में सराहना हो रही है।

प्रतिभागियों का किया गया सम्मान – – दूसरे दिन विभिन्न विधा से जुड़े हुए कलाकार बच्चों का अंतराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना बासंती वैष्णव, डॉ मोनिका सिंह , स्वाती पंड्या, मनोज श्रीवास्तव, पं सुनील वैष्णव, शरद वैष्णव,डॉ अनिल टांडी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। वहीं आज चार अप्रैल को समापन होगा। जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

आज शिरकत करेंगे विशिष्टगण – – तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता व उत्सव मधुगुंजन के भव्य कार्यक्रम का आज समापन होगा। जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, चक्रधर सिंह सिदार लैलूंगा व शहर के गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे । वहीं आयोजन को भव्यता देने में श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय व उत्सव मधुगुंजन समिति के सभी सदस्यगण जुटे हैं ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here