Raigarh News : नेतनागर के किसानों का जूटमिल थाने में हल्लाबोल, किसानों के साथ भाजपा नेताओं ने थाना के बाहर दिया धरना

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 अप्रैल। नेतनागर में केलो परियोजना के नहर निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है । ऐसे में नेतनागर के कृषकों ने अब किसान जल अधिकार आंदोलन के बैनर तले अपनी खड़ी फसल को रौंदने वाले केलो परियोजना के अधिकारी, ठेकेदार और प्रशासन के दोषी अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने आज दोपहर जूटमिल थाना पहुंचे। किसानों के साथ भाजपा नेताओं ने जूटमिल थाना के बाहर धरने पर बैठकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। यहां पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को समझाईश दी जा रही है।

नेतनागर के किसान लल्लू सिंह ने कहा कि पिछले 27 तारिख को हमारी फसलों को रौंद दिया गया है। हमारी फसल को नुकसान पहुंचा है। जिससे किसान बहुत आहत हैं। इसी मामले को लेकर आज हम किसान दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आये हैं। लेकिन यहां हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। हम किसानों को न्याय चाहिए हम आगे तक जायेंगे। किसानों की यह मांग भी है कि दोषी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here