Raigarh News: इलेक्ट्रिक गोदाम से वायर की चोरी, 24 घंटे के भीतर 30 किलो एलुमिनियम वायर के साथ आरोपी गिरफ्तार

0
79

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 अप्रैल । कल थाना पुसौर में पवन चौधरी (31 साल) निवासी कोड़ातराई द्वारा बीते रात उसके FCI गोदाम तेतला के पास स्थित इलेक्ट्रिक गोदाम से करीब 30 किलो एलुमिनियम वायर की चोरी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पुसौर पुलिस मामले में अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । रिपोर्टकर्ता द्वारा उसके यहां पूर्व में काम करने वाले चौकीदार शुभम कुमार पर चोरी का संदेह व्यक्त किया था ।

मामले में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम द्वारा संदेही शुभम कुमार की पतासाजी के साथ ग्राम तेतला, लोहरसिंह और आसपास गांव के बीट पुलिस कर्मचारियों को उनके क्षेत्र में माल मुल्जिम की पतासाजी का निर्देश दिया गया । शीघ्र ही पुसौर पुलिस के हाथ संदेही शुभम आया जिसे गोदाम से वायर चोरी करने के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर स्थानीय दो लड़कों के साथ गोदाम से वायर चोरी कर गोदाम के पास ही झाड़ियों में वायर को छिपा कर रखना बताया । आरोपी शुभम कुमार कन्नौजिया पिता दुखीराम कन्नौजिया उम्र 21 साल निवासी नुरापुर थाना कोठी जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश के मेमोरंडम पर चोरी गया 30 किलोग्राम एलुमिनियम वायर कीमत करीब ₹40000 बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपी से मिली जानकारी पर अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम दबिश दिया गया जो फरार हैं । गिरफ्तार आरोपी शुभम को आज नकबजनी के अपराध में ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर प्रकरण में माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक शंभु पाण्डेय, आरक्षक प्रकाश गिरी, किर्तन यादव की अहम भूमिका रही है ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here