Raigarh News: नलवा परिवार द्वारा श्री ओम प्रकाश जिंदल “बाबूजी” को 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली

0
30

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 मार्च। नलवा परिवार द्वारा जिंदल उद्योग समूह के संस्थापक, प्रखर राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवक श्री ओम प्रकाश जिंदल “बाबूजी” की 18वीं पुण्यतिथि दिनांक 31 मार्च 2023 को डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एसएस राठी जी तथा समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण, संयंत्र स्थित ओ. पी. जिंदल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए एवं श्रमिकों की उपस्थिति में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। नलवा परिवार द्वारा बाबू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

 











इस अवसर पर प्लांट हेड श्री एसएस राठी जी द्वारा श्री बाबू जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबू जी का पूरा जीवन काल प्रेरणा एवं उपलब्धियों से भरा हुआ है, वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। जिस तरह बाबूजी अपने दृढ़ इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत एवं लगन के बल पर शिखर तक की यात्रा को तय करने में आई विभिन्न कठिनाइयों एवं अवरोधों का सामना करते हुए एक विशाल जिंदल समूह का गठन किया जो आज वैश्विक स्तर पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुका है । श्री बाबूजी जितना महत्व आर्थिक प्रगति को देते थे उससे कहीं ज्यादा महत्व उन्होंने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भी दिया है। वह सदैव समाज सेवा हेतु तत्पर रहे वे । हमेशा कहते थे जब तक किसी क्षेत्र का सामाजिक विकास नहीं होगा तब तक वह क्षेत्र विकसित नहीं हो सकता इसलिए हमें सर्वांगीण विकास करना हो तो हमें उसके आर्थिक एवं सामाजिक दोनों पहलुओं को देखते हुए कार्य करने होंगे। जीवन पर्यंत उनकी कोशिश रही कि अंचल के निवासी शिक्षित स्वस्थ एवं समृद्ध हों जिससे कि देश की प्रगति में सहयोग कर सकें।


इस अवसर पर संयंत्र स्थित मंदिर प्रांगण में श्री एस एस राठी जी द्वारा 11 पंडितों को भोजन एवं वस्त्र आदि दान किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में ग्राम तराईमाल के वृद्ध निराश्रित महिलाओं एवम पुरुषों को प्लांट हेड श्री एस एस राठी जी द्वारा वस्त्र वितरण किया गया। इसी तारतम्य में ही ग्राम बड़गांव के कीर्तन पार्टी को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत साउंड सिस्टम प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम तराईमाल पंचायत के सरपंच सुश्री लक्ष्मी भगत, श्री पंचराम मालाकार, ग्राम बड़गांव के श्री तोडाराम मालाकार, श्री खीरसागर मालाकार एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here