Raigarh News: विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में चंद्रनाहु(चंद्रा) समिति के सामाजिक भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न

0
35

रायगढ़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जब रायगढ़ आगमन हुआ था।तब भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान चंद्रनाहु,(चंद्रा)समाज के लोगो द्वारा भूमि एवम सामाजिक भवन निर्माण की मांग रखी गई थी।जिसे प्रदेश के मुखिया द्वारा कांग्रेस सरकार की नीतियों के अनुरूप न केवल 10 प्रतिशत भूमि उपलब्ध कराई गई। बल्कि भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए के राशि की स्वीकृति भी प्रदान की गई।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय वार्ड क्रमांक 4 में आयोजित चंद्रनाहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि चंद्रा समाज प्रगतिशील समाज में शुमार है।जहा समाज के लोग राजनीति,व्यवसाय,नौकरी,खेती सहित अन्य कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे है।साथ ही समाज की एकता भी काबिलेतारीफ है।जहा समाज के किसी भी कार्य के लिए इनमे एकजुटता नजर आती है।

सामाजिक मांगलिक कार्यों में होगी सुविधा
गौरतलब हो कि चंद्रनाह (चंद्रा)समाज द्वारा सामाजिक भवन की बहुप्रतीक्षित मांग रही है।जिसके अभाव में सार्वजनिक,मांगलिक कार्यक्रमों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।जिसे लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष भेट मुलाकात कार्यक्रम के समाज के लोगो द्वारा मांग रखी गई थी।जिस पर भूमि के साथ ही 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान की गई थी।जिसका भूमिपूजन विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।वही इस भवन के निर्माण होने से जहा सामाजिक मांगलिक कार्यों के सुविधा होगी।वही इसमें अतिरिक्त कक्ष निर्माण कर समाज के अध्यनरत छात्रों को सुविधा प्रदान करने की बात कही जा रही है।























इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम चंद्रनाहु समाज के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा,महापौर जानकी काटजू,,डॉक्टर चोलेश्वर चंद्राकर,हरीकिशोर चंद्रा,कौशल किशोर चंद्रा,लीलाधर चंद्रा,इंद्रजीत चंद्रा,भगत चंद्रा,विवेक सिंघानिया,ओमप्रकाश चंद्रा,रामरतन चंद्रा,प्रकाश चंद्रा,रोशन चंद्रा,प्रभाकर चंद्रा,यादराम चंद्रा, मयंक चंद्रा,रामेश्वरी चंद्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here