Raigarh News: जय दादू राम के पवित्र मंत्र से गुंजित होगा दादू भवन, दादू जयंती की खुशी में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 मार्च 2023/ शहर के श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट के श्रद्धालुओं द्वारा भव्यता के साथ गुरु दादू जयंती को विगत 54 वर्षों से मनाया जा रहा है। वहीं इस बार भी उनकी 479 वीं जयंती की खुशी में भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसे भव्यता देने में ट्रस्ट के सभी श्रद्धालुगण जुटे हैं। वहीं मधुर भजन के साथ श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजा अर्चना शाम को की गई।

आज से विधिवत होगी पूजा अर्चना
तीन दिवसीय गुरु दादू जयंती के पावन अवसर पर आज शहर के रामलीला मैदान स्थित दादू भवन में 108 श्री महंत नान्हूराम महाराज व श्री 108 महामंडलेश्वर भूरादास की कृपा से दादू पंथ के महंत लक्ष्मण दास स्वामी व महंत श्री राम झूलन दास स्वामी के सानिध्य में अलौकिक धार्मिक इस आयोजन को भव्यता दी जाएगी।











यह होगा कार्यक्रम
गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश दयाल ने बताया कि धार्मिक इस आयोजन के अंतर्गत आज 28 मार्च को सुबह सात बजे से श्री दादू वाणी जी का एक साथ पांच अखंड पाठ आरंभ होगा और शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं 29 मार्च को सुबह दस बजे श्री दादूदयाल महाराज की महाआरती व पूजा प्रसाद व शाम पांच बजे श्री दादू वाणी जी की भव्य शोभायात्रा, पुरस्कार वितरण व अन्न प्रसाद का आयोजन होगा। इसी तरह आगामी 30 मार्च को सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन एवं 12.30 बजे से महाभंडारा प्रसाद का भव्य आयोजन होगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्य
तीन दिवसीय श्री गुरु दादू जयंती के भव्य धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश दयाल, सचिव आशीष सावडिया (आशाराम) कमलेश रतेरिया, प्रमोद तालपत्री, प्रमोद आशाराम, श्री दादू महिला मंडल समिति से श्रीमती मंजू सावडिया, श्रीमती लता सावडिया सहित सभी श्रद्धालुगण भव्यता देने में जुटे हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here