Raigarh News: पिकअप वाहन में मवेशी तस्करी कर रहा आरोपी गिरफ्तार…तस्करों के कब्जे से 9 कृषिधन को कराया गया मुक्त

0
61

 

आरोपी पर थाना पुसौर में पशूक्रूरता के तहत की गई कार्यवाही….

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 मार्च। कल दिनांक 25.03.2023 को थाना प्रभारी पुसौर के नेतृत्व में पुसौर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को झारखंड के बुचड़खाना लेकर जा रहे वाहन को ग्राम तडोला के पास मेनरोड में पकड़ा गया है । थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन में पशु तस्कर कृषिधन मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया है जिसे झारखंड के बुचड़खना लेकर जा रहे हैं । ग्राम तडोला के पास मेनरोड में पुलिस नाकेबंदी कर मवेशी तस्करों का इंतजार किया जा रहा था, इसी दौरान कोडातराई की ओर से आ रहे तीन पीकप वाहन आते देख पुलिस टीम उन्हें घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जिसमें सबसे सामने पिकअप वाहन क्रमांक ओ.डी. 15 बी 7986 का चालक गाडी को रोक कर भागने लगा जिसे आरक्षकगण दौड़ाकर पकड़े । उसी समय दो अन्य पिकअप वाहन का चालक मौका पाकर अपने-अपने गाडियो को बेक कर फरार हो गये । पकड़ा गया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद सहबाज पिता मोहम्मद असीम उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम खटकुलवहाल थाना कुतरा जिला सुन्दरग (ओडिसा) का रहने वाला बताया तथा पीकप क्र. ओ.डी. 15 बी 7986 में त्रिपाल के नीचे 09 रास मवेशी को ठूंस-ठूस कर क्रुरता पूर्वक रखा गया था । वाहन चालक के पास मवेशी तस्करी का कोई कागजात भी नहीं था । आरोपी मोहम्मद सहबाज के कृत्य पर थाना पुसौर में धारा 4, 6, 10 छ.ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2014 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपध्याय के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उप निरीक्षक हेम सागर पटेल, आरक्षक ठंडाराम गुप्ता, इलियास केरकेट्टा की अहम भूमिका रही है ।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here