Raigarh News: मालगाड़ी की एक बोगी हुई बेपटरी…मालगाड़ी को बैक कर यार्ड में लाने के दौरान हुई घटना

0
36

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 मार्च।  रायगढ़ स्टेशन के सेंटिंग लाईन से खाली मालगाड़ी को बैक कर यार्ड में लाने के दौरान एक बोगी डी-रेल हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने गाड़ी को तत्काल रोक दिया गया, जिससे अन्य बोगी प्रभावित होने से बच गई। ऐसे में करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी को री-रेल कर यार्ड में लाया गया। उक्त घटना से सेंटिंग लाईन में होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में किसी भी तरह समस्या नहीं आई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एक खाली मालगाड़ी रायगढ़ स्टेशन के यार्ड में पहुंची थी, जिसे लोको पायलट द्वारा सेंटिंग लाईन से करीब 11ः20 बजे बैक कर यार्ड के नौ नंबर लाईन पर लाया जा रहा था, इस दौरान चमड़ा गोदाम के पास अप लाइन के बगल में किलोमीटर नंबर 586-32  के पास इंजन से 11वां बोगी नंबर डब्ल्यआर 30089963477 बेपटरी हो गई। ऐसे में इसकी जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने तत्काल गाड़ी को रोक दिया, जिससे एक बोगी के दो चक्का ही पटरी से उतर पाई। ऐसे में लोको पायलट द्वारा इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिससे रेलवे स्टेशन में लागतार तीन सायरन बचा, जिससे रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जायजा लेते हुए इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई।























रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी खाली गाड़ी खाली होने व बैक करने के दौरान ट्रेन काफी धीमी गति से आ रही थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बचा गया, अगर ट्रेन की गति तेज होती तो कई बोगी उतर जाती। वहीं बताया अधिकारियों ने बताया कि उक्त मालगाड़ी धनवाद से रायगढ़ आई थी, जहां यार्ड में चावल लोडिंग होना था, ऐसे में मालगाड़ी के डी-रेल होने के जानकारी मिलते ही इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर उसे पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दिया, जिससे करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद बोगी को पटरी पर लाया गया। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस हादसे में रेलवे को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन देर शाम तक उक्त पटरी को मेंटेनेंस कार्य कर दुरुस्त कर लिया गया।

सायरन सुनकर मच गया था हडकंप
गौरतलब हो कि सुबह करीब 11ः20  बजे अचानक रायगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन बार लगातार सायरन बजा, जिससे रेलवे के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में हडकंप मच गया, इस दौरान सभी लोग यह जानने में जुट गए कि अचानक क्या हो गया। ऐसे में पता चला कि मालगाड़ी की एक बोगी सेंटिंग लाईन से बे-पटरी हुई, जिससे अन्य लाईन में किसी भी तरह की समस्या नहीं है, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here