Raigarh News: कांग्रेस ने निकाली पर्दाफाश रैली… लगाया आरोप, राहुल की देशहितार्थ नीतियों से डर रही इसलिये षड़यंत्र कर रही है भाजपा… राहुल गांधी के सत्य के साथ हर कांग्रेसी खड़ा है.. पढ़ें पूरी खबर

0
36

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 मार्च । रायगढ़ जिला कांग्रेस (ग्रामीण) व शहर कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ से आज प्रदेश कांग्रेस के निर्णयानुसार मुख्यालय स्तरीय पर्दाफाश रैली निकाली गई रैली में शामिल कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार की उस नीति का जमकर विरोध किया। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिसमें हिण्डन बर्ग की रिपोर्ट के बाद सुर्खियों में आए घोटालेबाज उद्योगपति अडानी पर भाजपा ने कृपादृष्टि बनाकर देश वासियों के साथ अन्याय किया है साथ ही साथ दुर्भावना की राजनीति से हमारे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने का भी केंद्र सरकार के विरुद्ध गगनभेदी नारे लगाकर विरोध दर्ज किया गया ।

 











पर्दाफाश रैली का कार्यक्रम विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में जिला कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष अरुण मालाकार व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के नेतृत्व में किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी प्रतिमा में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक ने अपने उदबोधन में कहा मोदी जी देश के नागरिकों और कांग्रेस को डराने का काम करते है। हम डरने वाले नही है हम लड़ेंगे और जीतेंगे। भाजपा को इस देश से हम उखाड़ फेकेंगे। हमारी प्रदेश की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को केंद्र की सरकार ईडी, सीबीआई के माध्यम से डराने का काम करती है, हम डरेंगे नही हम लडेंगे। कमल का फूल का ताबीज पहनने से तो ईडी, सीबीआई, आईटी के छापे पड़ने बंद हो जाते है। भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है, देश के लोकतंत्र को बचाने का काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर रही है। यह लड़ाई लंबी चलेगी। मोदी जी अडानी जी का बचाव कर रहे हैं और देश को आर्थिक संकट में डाल रहे है।हम पुरजोर तरीके से इन सब का पर्दाफाश करेंगे।

 


आगे अपने वक्तव्य में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा केंद्र में बैठी मोदी सरकार उद्योगपति अडाणी के बचाव में उतरी हुई है और आज हम सब केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए पर्दाफाश रैली के माध्यम से सारे देश को यह संदेश देना चाहते हैं। देश में जो हालात इस वक़्त है, उसे आप सब समझ रहे हैं। राहुल गांधी की पदयात्रा हाल ही में समाप्त हुई और लोकसभा में प्रतिरोध जारी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता पक्ष लोकसभा नहीं चलने दे रहा है। अडानी के घोटाले पर पर्दा डालने विपक्ष की आवाज को दबाने का सदन में कार्य चल रहा है। सारे विपक्षी दल जेपीसी की मांग कर रहे। सत्तारूढ़ दल हंगामा कर सदन नहीं चलने दे रहा है। राहुल गांधी से मोदी और भाजपा डर रही है उनको राजनीति से बाहर करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। मोदी पिछड़ों की दुहाई देते है जबकि पिछड़ों का शोषण कर रहे है चंद उद्योगपतियों के लिये गरीबों का दमन कर रहे है। राहुल गांधी को घेरने का जो प्रयास हो रहा है और परेशान करने की कोशिश हो रही है। हम उनके ये मंसूबे कभी भी पूरे नहीं होने देंगे। और सत्य की जीत होगी।

आज की इस पर्दाफाश रैली के संबंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि पर्दाफाश रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में कोनी कैपिटलिज्म नीति (घोर पूंजीवाद) जिससे आप सभी भलीभांति परिचित है। गहरे आर्थिक संकट के समय भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को निवेश करने को मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है, जिसके खिलाफ पूरे देश मे चरणबध्द आंदोलन चलाया जा रहा था और आज जिला मुख्यालय स्तरीय प्रदर्शन में यह पर्दाफाश रैली का कार्यक्रम किया गया है ।

आज के इस पर्दाफाश रैली में मुख्य रूप सेअरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) दीपक पांडेय पूर्व शहर कांग्रेस अध्य्क्ष ,अनिल शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष , जयंत ठेठवार (सभापति नगर निगम रायगढ़)नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय मदन महन्त व विकाश ठेठवार, विद्यावती सिदार, नयना गबेल,विकाश शर्मा प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस (ग्रामीण) , शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस,शंकर अग्रवाल ,(कोषाध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस )उपेन्द्र सिंह, अरुण गुप्ता,अशरफ खान, रानी चौहान, नारायण घोरे, गणेश घोरे, दयाराम ध्रुवे,आशीष जायसवाल, संजय सिंग, विकास बोहिदार,संजय चौहान,संतोष चौहान,गौरांग अधिकारी, होरेलाल बरेठ,मिलन मिश्रा, नरेंद्र जुनेजा,संजय देवांगन, सत्यप्रकाश शर्मा,ताराचंद श्रीवास , विनोद कपूर,राजेन्द्र पांडेय, जयंत बोहिदार,गोपाल मेहर,अनुभव जिंदल,आशीष शर्मा,मनोज देवांगन,अरुणा चौहान,रेखा वैष्णव,उर्मिला लकड़ा,किरण बरेठ,सरस्वती, जयमाला, सोनू पुरोहित, सुदेश लाला,शोभा ठाकुर संगीता देवी,रेखा,शिलादेवी,ज्योति, श्यामा,विमला,सत्यभावन सिंह,सरला तिवारी,राधा साहू,शायरा बेगम,वरसुन बेग,सत्यवती पटेल,पद्म चौहान,पल्लवी महन्त,विजया अजगले, मीनू सिंह,यशोदा कश्यप,संगीता,संजू गुप्ता,अरुणा मेश्राम,शालिनी पिल्ले,राधिका,बिनु बेगम,राजकुमारी यादव,निशा यादव, माही चौहान,प्राची शर्मा,पार्वती महतो,उमंग सिंह ठाकुर,सुरेश शर्मा,पवन जायसवाल, भोंदू भट्ट,सूरज महन्त,शकील अहमद (मुख्य संगठक सेवादल), अशोक सोनी, मिंटू मजीद,सुचित्रा महन्त,अवध डनसेना,दिगम्बर,बरखा सिंह,रुक्मणि देवी,अनूप कुमार बघेल,पूर्णानंद शर्मा,कुंजबिहारी सिदार,अरविंद साहू,शारदा सिंह गहलोत, प्रताप सिंह राजपूत,सोनू चौहान,अजयपाल डनसेना,उपेन्द्र प्रधान,संजय चौहान,रत्थु जायसवाल,अजहर हुसैन ,रोहित महन्त,मनोज गबेल,ऋतुराज सिंह ठाकुर,,केशव पातर, प्रदीप चौहान,अशोक लेफ्टि,कन्हैया सारथी,सुरेंद्र सिदार,सप्त पुरुष महर्षि,बबलू साहू, आरिफ हुसैन,महेंद्र गुप्ता,सम्पति सिदार,प्रफुल गुप्ता, मनोरंजन नायक,लल्लू सिंह सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here