Raigarh News: शिव सेना ने मनाया हिन्दू नववर्ष, मन्दिर में पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का किया पाठ

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 मार्च2023। हिन्दू नववर्ष एवम चैत्र नवरात्रि के प्रारम्भ पर शिव सेना द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वही मिष्ठान बांट कर नववर्ष की सभी को बधाई दी गयी।

शिव सेना रायगढ़ इकाई द्वारा हिन्दू नव वर्ष सहित नवरात्र पर विभिन्न कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत आज बुधवार को हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्रि का प्रारम्भ हुआ है जिस पर शिव सेना द्वारा गांधी गंज स्थित राम मन्दिर में नव वर्ष विक्रम संवत २०८० व नवरात्रि के उपलक्ष्य में माँ जगदम्बा व भगवान राम की पूजा अर्चना की गई साथ ही शिव सैनिकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं पूजा अर्चना के बाद प्रसाद व मिष्ठान का वितरण किया गया तथा सभी को नव वर्ष की बधाई दी गयी।











शिव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि हिन्दू धर्म के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नव वर्ष का आरंभ होता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष आज 22 मार्च को शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू नव वर्ष २०८० प्रारम्भ हुआ है। हमारी नई पीढ़ी को इसका ज्ञान होना आवश्यक है। अंग्रेजी कैलेंडर के बजाय हिन्दू नव वर्ष को हमे पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। हिन्दू नववर्ष के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विमल महंत, अमित विश्वास, सनी साहू, अशोक मेश्राम, रिक्की विश्वास, अंकित सराफ, प्रकाश ठाकुर, तुरण कौशिक, राहुल बानी, गेंदराम साहू, शैलेश बोरकर, हेमंत यादव , कनहैया सतनामी, कन्हैया बरेठ, सुदीप यादव सहित अन्य शिव सैनिक शामिल रहे।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here