Raigarh News: वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य मुद्रांक एवं पंजीयन प्राप्त करने हेतु अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्य हेतु खुले रहेंगे पंजीयन कार्यालय

0
23

रायगढ़, 20 मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित राजस्व लक्ष्य (मुद्रांक एवं पंजीयन) आय शासन को अधिक से अधिक राजस्व प्रदाय करने के उद्देश्य के साथ ही जनसुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय को खुले रहने के निर्देश दिए है। जिसके तहत शासकीय अवकाश 25 मार्च शनिवार, 26 मार्च रविवार एवं 30 मार्च 2023 गुरूवार रामनवमी के दिनों में भी उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन कार्य हेतु खुले रहेंगे।

इसी तरह माह मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह में 30 एवं 31 मार्च को स्टाम्प व्हेन्डरों को कोषालय/उप कोषालय से स्टाम्प इश्यू कराया जाएगा। संबंधित भारतीय स्टेट बैंक को माह के अंतिम दिन 31 मार्च 2023 जैसी स्थिति हो देर रात्रि अर्थात रात्रि 10 बजे तक पंजीयन विभाग के चालान लिए जाने निर्देशित किया गया है।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here