चैत्र नवरात्र: डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहरेंगी ये आठ ट्रेनें.. मां बम्लेश्वरी के दर्शन को दूर- दूर से पहुंचते है श्रद्धालु

0
36

बिलासपुर। चैत्र नवरात्र पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल प्रशासन ने आठ ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में देने का निर्णय लिया है। यह स्थाई सुविधा 22 से 30 मार्च तक मिलेगी। इसके अलावा दुर्ग – गोंदिया मेमू लोकल ट्रेन को रायपुर तक बढ़ाया गया है।

चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस पर्व पर सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इनमें डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर भी शामिल है। यहां नवरात्र के दोनों पक्ष में भव्य मेला लगता है। श्रद्धालु दूर-दूर से यहां दर्शन करने के लिए आते हैं।











ट्रेन सुविधा के जरिए उन्हें यहां तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए रेल प्रशासन के द्वारा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज दिया जाता है। यह अस्थाई सुविधा होती है, जो नवरात्र समाप्त होने के साथ ही बंद भी हो जाती है। रेलवे ने जिन ट्रेनों का स्टॉपेज यहां देने का निर्णय लिया है, उनकी सूची के साथ आगमन व प्रस्थान का समय भी जारी कर दिया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो।

जानिए किन ट्रेनों का स्टापेज और उनका समय
रेलवे के अनुसार 12812 हटिया – कुर्ला एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 20:25 बजे पहुंचकर 20:27 बजे छूटेगी। इसी तरह 12811 कुर्ला – हटिया एक्सप्रेस 16: 33 बजे पहुंचकर 16:35 बजे, 20813 पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस 7:27 बजे पहुंचकर 7:29 बजे छूटेगी। इसके अलावा 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस 17:38 बजे, 12851 बिलासपुर- चेन्नई एक्सप्रेस 12:21 बजे, 12852 चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस 10: 53 बजे, 12146 पुरी – कुर्ला एक्सप्रेस 14:28, 12145 कुर्ला- पुरी एक्सप्रेस 13:13 बजे पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त 08742 / 08741 गोंदिया – दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन नवरात्र पर्व के दौरान रायपुर से चलेगी। ट्रेन सुबह 5:15 बजे रायपुर से छूटकर 5:23 बजे सरोना और यहां से भिलाई पावर हाउस होते हुए 6:30 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here