Raigarh News: दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र बनाने शिविर आयोजित, 286 दिव्यांगजन हुए उपस्थित

0
24

रायगढ़, 17 मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आज ग्राम-लोईंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी)कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे।

शिविर में कुल 286 दिव्यांगजन उपस्थित हुए। जिनमें से अस्थिबाधित के 74, मानसिक दिव्यांगता के 61, दृष्टिबाधित के 4 एवं सिकलसेल के 8 इस तरह कुल 147 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी बनाये जाने हेतु प्रमाणीकरण किया गया। मेडिकल टेस्ट हेतु 38 दिव्यांगजनों को रेफर किया गया। इसी तरह 83 दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र वितरण किया गया। जिसमें 18 दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र हेतु अपात्र पाये गये।











इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पदमिनी मेहर, सरपंच ग्राम पंचायत लोईंग श्री सूरत पटेल, उप संचालक समाज कल्याण श्री आलोक कुमार भवाल, जनपद सीईओ रायगढ़ श्री रूपेन्द्र पटेल, डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.दिव्याकिरण टोप्पो नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.दिनेश कुमार पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ.गोकरण जंघेल मानसिक रोग विशेषज्ञ, अशासकीय संस्था उन्नायन सेवा समिति, रिहैब फाउन्डेशन के कर्मचारीगण एवं समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here