रायगढ़ । अभिव्यक्ति जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज डीएसपी निकिता तिवारी के साथ पुलिस महिला रक्षा टीम के सदस्यों ने किरोडीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय चक्रधरनगर में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राईम, महिला संबंधी विविध अपराधों की जानकारी देकर जागरूक किया गया । डीएसपी निकिता तिवारी छात्र-छात्राओं और कॉलेज के अध्यापकगण के साथ अभिव्यक्ति ऐप, साइबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार जैसे विषयों पर चर्चा किया गया । डीएसपी निकिता तिवारी ने अभिव्यक्ति ऐप की विशेषताओं की जानकारी देकर मोबाइल पर इंस्टाल करने प्रेरित किया गया तथा प्रमुख रूप से स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया अकाउंट को कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर खास जोर दिया गया और वर्तमान में हो रहे साइबर क्राईम की जानकारी देकर इंटरनेट, मोबाइल का सुरक्षित उपयोग करने बताया गया । उन्होंने सोशल मीडिया प्रोफाइल को लॉक रखने और निजी फोटो/विडियो शेयर करने से बचने की सलाह दी । कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स और शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मंजु मिश्रा और रक्षा टीम के स्टाफ भी उपस्थित थे ।