Raigarh News: नगर के गाँधी गंज परिसर में 23 मार्च को होगा बाबा श्याम के भव्य संकीर्तन आयोजन

0
70

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 मार्च : भगवान कृष्ण के रूप खाटू श्याम जी को कलयुग का देव कहा जाता है। महाभारत के युद्ध मे पांडव कुल अवतारी बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश दान में दिया था और भगवान कृष्ण से वरदान पाया था कि कलयुग में वे खाटू श्याम के नाम से जाने जाएंगे व जो भक्त सच्चे मन से तुम्हारी पूजा करेगा उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होगी और वे हारे के सहारे बनेंगे। आज वर्तमान में खाटू श्याम जी को बड़ी संख्या में भक्त मानते हैं। लाखों की संख्या में श्यामप्रेमी राजस्थान खाटू जाते है जहाँ उनके काम बनते है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन खाटू श्याम जी मानता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में श्याम भक्तों द्वारा नगर के गांधी गंज में 23 मार्च को खाटू नरेश बाबा श्याम का भव्य और विराट संकीर्तन कृतार्थ का आयोजन हो रहा है। जिसमे सभी श्यामप्रेमी सपरिवार आमंत्रित है।

आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी श्यामप्रेमी प्रकाश निगानिया ने बताया कि किर्तन के लिए गाँधी गंज परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। बाबा का दरबार बनाने के लिए खासतौर पर कोलकता के प्रसिद्ध सोनामली को बुलाया गया है। कीर्तन में खाटूधाम राजस्थान से आदरणीय महाराज श्री भवानी सिंह जी चौहान, आदरणीय महाराज श्री मानवेन्द्र सिंह जी चौहान ( निज मंदिर सेवक परिवार,खाटूश्यामजी ) व आदरणीय जितेंद्र कुमार शर्मा (निज मंदिर पुजारी,भटली धाम) का रायगढ़ की पावन धरा पर आगमन हो रहा है। किर्तन में देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहको रेशमी शर्मा (समस्तिपुर),शुभम-रूपम बाजोरिया (कोलकता),संजीव शर्मा ( राबर्ट्सगंज),अभिषेक नामा (जयपुर),अभिषेक शर्मा ‘माधव’ (कोलकता),शुभांगी सोनी (सम्बलपुर),अभिषेक खातुरिया (शक्ति),अमन अग्रवाल (लैलूंगा) व अंकित शर्मा (राजंगपुर) को आमंत्रित किया है। जो अपनी मधुर आवाज में मीठे-मीठे भजनों द्वारा बाबा श्याम को रिजाएँगे।











आयोजन को भव्यता देने में आयोजक श्री श्याम सरकार रायगढ़ के सदस्य जीजान से जुटे है। आयोजन में विशेष सहियोगी के रूप में श्री श्याम रसोई टीम लगी है। साथ ही आमंत्रित संस्थाओं में श्री श्याम मंडल,श्री श्याम सरकार सेवा समिति, श्री श्याम दीवाने अखाड़ा परिवार, लाडली खाटू वाले की रायगढ़, श्री श्याम कुटुंब खरसिया, श्री मित्र मंडल खरसिया, श्री श्याम सरकार सेवा संघ घरघोडा, श्री श्याम सेवा समिति लैलूंगा, श्री श्याम परिवार बरगढ़, श्री श्याम मित्र मंडल बरमकेला, श्री श्याम दरबार झारसुगुड़ा, जय श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट बिलासपुर, श्री श्याम के लाडले रायपुर, सांवरे के दीवानों की टोली बिलासपुर, श्री श्याम सेवा समिति सरायपाली, श्री श्याम परिवार सक्ती, श्री श्याम लाडला परिवार अम्बिकापुर, श्री श्याम भक्त मंडल सूरजपुर, श्री बालाजी संघ सक्ति, श्री श्याम मित्र मंडल बाराद्वार और श्री श्याम सखी मंडल रायगढ़ सहियोग दे रही है। आयोजको ने 23 मार्च को अधिक से अधिक श्यामप्रेमियो को इस भव्य संकीर्तन में शामिल होकल बाबा श्याम के भजनों का आनंद ले कर पुण्य के भागी बनने की अपील की।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here