रायगढ़, 14 मार्च2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज लैलूंगा ब्लाक के 23 किसानों को गोवा भ्रमण के लिए रवाना किया। ये किसान भारत के गोवा राज्य के राजधानी पणजी में आयोजित विश्व स्तरीय महाजैविक उत्पाद प्रदर्शनी में लैलूंगा के सुगंधित जवाफूल चावल की प्रदर्शनी लगायेंगे। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री अनिल कुमार वर्मा भी उपस्थित थे।
प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सारथी ने बताया कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैविक प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जैविक खेती मिशन योजनान्तर्गत लैलूंगा के 23 किसानों को गोवा रवाना किया गया है। उक्त किसान गोवा राज्य की राजधानी पणजी में आयोजित होने वाली विश्व स्तरीय माह जैविक उत्पाद प्रदर्शनी में लैलूंगा के जवाफूल चावल की प्रदर्शनी लगायेंगे। यह प्रदर्शनी 17 से 19 मार्च तक आयोजित होगी। उक्त किसान वहां 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चावल की बिक्री करेंगे। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त किसानों को मार्केट तलाश की दिशा में कार्य करने हेतु सहायता प्रदान की गई है, ताकि लैलूंगा के सुगंधित जवाफू ल चावल को देश-विदेश में ख्याति मिल सके।