Raigarh News : ग्राम कारीछापर में संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान महायज्ञ के आयोजन में शामिल हुई श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक

0
33

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मार्च । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुसौर विकासखंड अंतर्गत शामिल ग्राम कारीछापर में इस वर्ष भी भव्य संगीतमय शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमे कथावाचिका के रूप में श्रीधाम वृन्दावन से आई देवी राधे प्रिया जी शामिल रही।वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने शामिल होकर विधिविधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर आमजन के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की।विदित हो कि शिव महा पुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजन का शुभारंभ 6 मार्च को कलश स्थापना के साथ किया गया था।

 























बताना लाजमी होगा कि ग्राम कारीछापर महापुराण के आयोजन का यह चौथा वर्ष था।जिसमे बीते तीन वर्षो तक यह श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन कराया गया था।जहा इस वर्ष ग्रामीणों की मंशानुरूप शिव महापुराण महा यज्ञ का भव्य आयोजन सम्पन्न हो रहा है।9 दिवस तक चलने वाले आयोजन में श्रद्धालुओ के लिए प्रतिदिन ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है।जिसमे प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर रहे है।वही संगीतमय शिव महापुराण का समापन पूर्णाहुति एवम महाभंडारे के आयोजन के साथ समपन्न हुआ।वही आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से श्रीमती उर्मिला पटेल,भुवनेशवर पटेल सहित आयोजन को सफल बनाने में कंचन गुप्ता,भुवनेश्वर पटेल,उग्रसेन पटेल,लीलाधर चौधरी, मिनकेतन पटेल,हिमाचल चौधरी,श्यामलाल पटेल सहित समस्त ग्रामिणजनों की महती भूमिका रही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here