Raigarh News: हाऊसिंग बोर्ड आयुक्त श्री राठौर पहुंचे रायगढ़ प्रवास पर, मंडल के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की ली जानकारी

0
38

रायगढ़, 13 मार्च 2023/ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के आयुक्त श्री एस.एन.राठौर (आई.ए.एस.) आज रायगढ़ प्रवास पर आए थे। उन्होंने मण्डल के अन्तर्गत चल रहे गतिविधियों का जायजा लिया। आयुक्त श्री राठौर ने पुसौर में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, हमर लैब एवं शवगृह का निरीक्षण किया एवं स्थानीय डॉक्टरों के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली। जिसमें मण्डल के कार्यो पर संतोष व्यक्त किया।

आयुक्त श्री राठौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर में कैम्पस का सर्वे कराकर विकसित कैम्पस तैयार करने तथा अन्य सुविधाओं हेतु आवश्यक प्राक्कलन तैयार कर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य संचालनालय प्रेषित करने निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पुराने जर्जर कार्यालय एवं स्टॉफ क्वॉटर का सर्वे कर पुनर्विकास योजना अंतर्गत कार्यवाही करने निर्देशित किया। मण्डल द्वारा राजीव आवास योजना हेतु गढ़उमरिया में के.आई.टी कॉलेज के बगल स्थित चयनित भूमि का निरीक्षण कर योजना हेतु शीघ्र कार्यवाही कर लोगों को आवास उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुनर्विकास योजना लागू करने हेतु किसान राईस मिल की भूमि का भी अवलोकन किया एवं रायगढ़ शहर में स्थित अन्य पुराने जर्जर आवास/कार्यालय का चयन कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।























छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा लोगों को सर्व सुविधायुक्त आवास उपलब्ध कराया जाता रहा है। वर्तमान में तमनार क्षेत्र में गोढ़ी में एल.आई.जी. एवं ई.डब्ल्यू.एस भवनों का पंजीयन किया जा रहा है। साथ ही आगामी कार्य योजना में धरमजयगढ़, पुसौर एवं खरसिया में भी आवासीय योजना अंतर्गत लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में भी मण्डल द्वारा कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। मण्डल आयुक्त के साथ-साथ विभागीय अपर आयुक्त श्री एम.डी. पनारिया, उपायुक्त श्री एस.के. भगत एवं कार्यपालन अभियंता श्री एस.के.शर्मा के साथ अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here