रायगढ़. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब मतदान केंद्रों में जाकर बूथों को मजबूत करने का कार्य करेगी।संगठन के कार्यों को बूथ तक जाकर मजबूती से पूरा करने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है। इसी विषय को लेकर रायगढ़ विधानसभा की कार्यशाला आज जिला भाजपा कार्यशाला में आयोजित की गई।भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी ने हमे महत्वपूर्ण सांगठनिक कार्य दिया है जिसे संगठनात्मक तरीके से हमे पूरी श्रद्धा के साथ के साथ पूर्ण करना है।इस विषय को लेकर राष्ट्रीय स्तर,प्रदेश स्तर,जिला स्तर एवं मंडल स्तर पर बूथ सशक्तिकरण की टीम बनी है।17 मार्च से लेकर 25 मार्च तक हर मतदान केंद्रों तक पार्टी द्वारा तय विस्तारक सहविस्तारक मतदान केंद्रों तक जाएंगे।17 तारीख को हर शक्ति केंद्र की बैठक आवश्यक रूप से पूर्ण कर ली जाए एवं इसी दिन मतदान केंद्रों में जाने का पूरा समय सारणी तय कर लेनी है। मंडल के कार्यकर्ता इस बात को तय कर लें की जिस दिन विस्तारक मतदान केंद्रों में जाए वहां के कार्यकर्ताओं को इस बात की विधिवत सूचना हो जाए।अपना अनुभव साझा करते हुए चौधरी जी ने कहा की जब मैं प्रशासनिक पद से स्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता लिया तो संगठन के कार्यों की बहुलता को देखकर मैं अचंभित हो जाया करता था धीरे धीरे पार्टी में कार्य करते हुए समझ में आया की यह संगठन के कार्यों की ही ताकत होती है की कैसे धरातल में जाकर कार्य करते हुए देश एवं प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सकती है।1984 के बाद 2014 में देश में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई थी।यह सतत कार्य करते रहने का परिणाम था।कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए ओपी चौधरी ने कहा की मैं आज आप सभी से बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए 10 दिनों तक पूरी ईमानदारी से समय दें ताकि हम इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल कर दें। धान खरीदी में प्रदेश की ।जनता को धोखे में रखने वाली यह भूपेश सरकार जनता को यह क्यू नही बताती की पिछले चार वर्षों की धान खरीदी में केंद्र सरकार ने 51000 करोड़ खर्च किए जबकि प्रदेश सरकार ने सिर्फ 11000 करोड़ खर्च किए है।किसानों की हितेषी तो मोदी सरकार ही है जिन्होंने बिना फर्क किए सबके विकास के लिए कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री आवास के 16 लाख आवास यह भूपेश सरकार रोक के रखी है,विधानसभा में भूपेश बघेल जी कहते है की मैं इस योजना के लिए फिर से सर्वे करवाऊंगा,जबकि 2011 की जनगणना के समय इन्ही की कांग्रेस सरकार केंद्र में थी भूपेश जी को अब उन्हीं के सरकार के सर्वे पर भरोसा नही रहा।मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं की आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी जो पूर्ण रूपेण जनता को समर्पित रहेगी।कार्यशाला को जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा,अरुणधर दीवान ने भी संबोधित किया।मंच संचालन विकास केडिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन शक्ति अग्रवाल ने किया।आज की बैठक में श्रीकांत सोमावार,चंद्रप्रकाश पांडे, आलोक सिंह,रत्थू गुप्ता,विलिस गुप्ता,पूनम सोलंकी,सुभाष पांडे,पंकज कंकरवाल,अरुण कटोरे,गौतम चौधरी,राजेश प्रशाद,कैलाश पंडा,गोपिका गुप्ता,सुरेंद्र पांडे,मनोरंजन साहू,त्रिनाथ गुप्ता, सूकलाल चौहान,त्रिनाथ गुप्ता,दोलनारायण ,शशिकांत शर्मा, प्रवीन द्विवेदी,सुमित शर्मा,मनोज शर्मा,मितेश शर्मा,अशोक गुप्ता,राजेश बारीक,लिंगेश्वर भोई,छबील सारथी,मनीष गांधी,हेमकांत साहू, विलास गुप्ता,बंशीधर साव,दिलीप गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,रजत महापात्र,सतपाल सिंह,भुवनलाल पटेल,प्रशांत कुमार सिंह,अग्नि कुमार पंडा,मुक्तेश्वर पंडा,बृजकिशोर सिंह,गणेश पंडा,राजकिशोर पाणिग्रही,तुलाराम डनसेना,जितेंद्र साहू,लोकनाथ नायक,पकजलता यादव,दशरथ साहू,रूपराम,गोवर्धन निषाद,राधेश्याम भोय,जोतराम पटेल,युधिष्ठिर ,मनोज केदार नायक, रतिंदर राय,राजदीप सिंह,रितादेवी निषाद,सरिता चौहान,गुड़िया पटेल,दीपक घोष,श्याम लाल पटेल,दीपक गुप्ता,उजागर चौहान,गौरी गुप्ता,मनोहर नायक,मोरध्वज गुप्ता, टकधर बेहरा,भुवन पटेल,पुरंदर प्रधान,नरेश पटेल,बाबूलाल साहू,प्रमोद कुमार सा,सौदागर यादव,गंगाराम ,त्रिलोचन,पदुमलाल पटेल,श्रवन गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,प्रदीप खलखो,मनोहर नायक,हाराचंद प्रधान,ईश्वर गुप्ता,हेमकुमार मेहर, लक्ष्मण पटेल,जयंत किशोर,मंजूलता नायक,सुशीला चौहान,लक्ष्मी वैष्णो,कल्पना यादव,सविता उपाध्याय, हर्षा पटेल, मीनाक्षी मेहर,नेहा देवांगन,सुजाता सवैया, चंपा माली,पंचानद राव,भुकदेव ,के संजीत,मोहित सत्पथी,सुजीत लहरे,रजत शुक्ला,सतनाम सिंह,वीरेंद्र गुप्ता,राजेंद्र,पप्पू यादव,नंदलाल मोटवानी,सुरेंद्र पाल, सुमीन कुमार,ओंकार तिवारी,अविनाश गुप्ता,विकास गुप्ता,सूरज शर्मा,जुगनू राठौर,अनिल कटियार,दुखनाशन गुप्ता,उग्रसेन पटेल, शीला तिवारी,आरती सिंह,हरिशंकर धीवर,हेमचंद गुप्ता,परदेशी राम,हेमंत कुमार,मितेश शर्मा,कृष्णा केसरवानी,विशाल निषाद,विक्रम दास,जुगल किशोर अग्रवाल, एवन मेहर,अभय अग्रवाल,नरेंद्र ठेठवार,साहिल मनिहार,वंदना केसरवानी,संदीप सिंह छत्रीय,सागर पटेल,विक्रम मेहर,प्रकाश आहूजा,राजश्री अग्रवाल,टीकाराम गुप्ता,प्रमोद गुप्ता,दिलेश्वर जयसवाल,दुर्गा साहू,सुरेंद्र जेना,मुक्तिनाथ प्रसाद,राज शाह, चूड़ामड़ी पटेल,राधामोहन पाणिग्रही,जयरत्न पटेल,उग्रसेन पटेल,प्रेमकिशोर पटेल,हरिशंकर धीवर उपस्थित रहे।उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला संवाद प्रमुख मनीष शर्मा ने जारी की है।