Raigarh News: गरीबों के हक का आवास दिलाने विधान सभा का घेराव :- ओपी चौधरी

0
38

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 मार्च। प्रदेश के गरीबों को उनके हक का आवास दिलाने 15 मार्च को राजधानी स्थित विधान सभा घेराव हेतु कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा गरीबों को उनके आवास का हक दिलाने हर विधान सभा में विधायको का निवास घेरा गया l विधायको से पूछा गया उनके क्षेत्र के गरीबों को मकान क्यों नही दिया गया ? किसी विधायक के पास कोई जवाब नही है l प्रधान मंत्री मोदी जी ने राजनीति को परम सेवा का साधन समझते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूवात की जिससे दशकों से गरीबों का अपने छत का सपना साकार हो सके l लेकिन प्रदेश की भूपेश सरकार इस कार्य में रोड़ा बनी हुई है l ओपी ने कहा आज प्रदेश सरकार धान खरीदी का दावा करती है लेकिन इसके पीछे मोदी सरकार धान का चावल खरीदती है ताकि किसानों का धान आसानी से खरीदा जा सके l केंद्र धान खरीदी में कोई रोड़ा नही लगाती l

 























ओपी ने कहा राजनैतिक विरोध से परे गरीबो की सेवा कार्य में कलुषित राजनीति नही होनी चाहिए l मुंह में राम बगल में छुरी की तर्ज पर भूपेश सरकार बार बार छत्तीसगढ़ महतारी का नाम जपते है l लेकिन छत्तीसगढ़ में रहने वाले 16 लाख छत्तीसगढ़ी गरीबों को उनके मकान के हक से वंचित कर रखा है l छत्तीसगढ़ के गरीब भूपेश सरकार के हठ धर्मी रवैए से त्रस्त हो चुके है l भूपेश सरकार के पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव ने भी भूपेश सरकार के गरीबों को मकान नही देने के निर्णय को अनैतिक बताकर त्यागपत्र दे चुके है l इसके बाद भी भूपेश बघेल का दिल नहीं पसीजा l

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उड़ीसा गुजरात जैसे प्रदेशों में हुआ तीव्र गति से गरीबों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के घरों का निर्माण हुआ l वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार से पैसा लेकर इस कार्य को आगे नही बढ़ने दे रहे है l छत्तीसगढ़ के गरीबों को आत्मसम्मान से वंचित रखते हुए इसलिए सताया गया ताकि मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाएं गरीबों तक नही पहुंच सके l भाजपा नेता ओपी चौधरी ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार को हटाने का संकल्प ले जिससे भाजपा प्रदेश के गरीबों को उनके मकान का हक दिलवा सके l



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here