Steve Smith ने खोला दिल का राज…कहा- ‘मुझे भारत में कप्‍तानी करना पसंद है’

0
101

नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया ने इंदौर टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत को 9 विकेट से पटखनी देकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में जबर्दस्‍त वापसी की और सीरीज 1-2 कर ली है। स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने शुक्रवार को पहले सत्र में 18.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 76 रन का लक्ष्‍य हासिल किया। ऑस्‍ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने जीत पर खुशी जाहिर की।

 













 

स्‍टीव स्मिथ ने मैच के बता कहा, ‘मुझे दुनिया के इस हिस्‍से में कप्‍तानी करना पसंद हैं। मेरे ख्‍याल से मैं यहां काफी पैचीदा चीजों को समझता हूं। यह ऐसी जगह है, जहां मैं काफी आनंद उठाता हूं और इस सप्‍ताह हमने अच्‍छा काम किया। हमारी सोच पहले की तरह ही थी।’

उन्‍होंने मैच के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे ख्‍याल से पहले दिन जब हम टॉस हार गए तो हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विशेषकर कुहनेमन। हमारे सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया। बल्‍लेबाजी में उस्‍मान ख्‍वाजा ने पहली पारी में कमाल किया। हमारी कुछ अच्‍छी साझेदार‍ियां रही।’

स्मिथ ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ
ऑस्‍ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने आगे कहा, ‘भारत ने बाद में काफी शानदार गेंदबाजी की, जिनके आगे हमारी पारी लड़खड़ा गई। हमें टेस्‍ट के दूसरे दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पुजारा ने अच्‍छी पारी खेली, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारी टीम का पूर्ण प्रदर्शन रहा।’

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आखिरी टेस्‍ट को लेकर बातचीत करते हुए स्‍टीव स्मिथ ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि स्थितियां कैसी होंगी। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचना शानदार है, लेकिन यह अच्‍छा खेलने के बारे में हैं। उम्‍मीद है कि हम सीरीज का अंत अच्‍छी तरह करेंगे।’ बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्‍ट 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here