Raigarh News: सामाजिक समरसता गतिविधि के तत्वाधान में 16 कुंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया

0
40

रायगढ़ टॉप न्यूज 03 मार्च। सामाजिक समरसता गतिविधि के इस यज्ञ में सभी समाज के जाति प्रमुख सह परिवार एक साथ एक स्थल पर आकर इस यज्ञ में आहुति प्रदान किए एवं यह संदेश के साथ “ हम सभी सनातनी हिन्दू भाई बहन एक है। किसी भी समाज के बीच में अब छुआछूत की भावना नहीं रहे यह उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस यज्ञ के समपन्न करने हेतु गायत्री परिवार द्वारा मंत्र उच्चारण किया गया। यज्ञ के पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माँ गायत्री की आरती की गई एवं शांति पाठ मंत्र के साथ यज्ञ में पूर्णाहुति दी गई। इस यज्ञ के पश्चात मुख्य वक्ता श्री श्याम प्रसाद जी (अखिल भारतीय सामाजिक समरसता गतिविधि संयोजक) का उद्बोधन प्राप्त हुआ, जिसमे उन्होंने मुख्य रूप से समाज को एकत्रित रहने के लिए प्रेरणा दी एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना और चरैवेति की इस भावना को समाज में बनाए रखे ताकि सम्पूर्ण हिन्दू समाज एक हो सके ऐसी प्रेरणा दी।
























इस यज्ञ में अतिथि के रूप में श्री विजय शंकर पटनाइक ( विभाग संघचालक), श्री विश्वनाथ बोगी जी (सामाजिक समरसता प्रांत प्रमुख), श्री विनोद अग्रवाल जी ( नगर संघचालक) उपस्थित रहे। इस यज्ञ में सभी समाज के लोगों का सह परिवार योगदान प्राप्त हुआ जैसे सतनामी समाज के प्रमुख मोहन कुर्रे, प्रदीप शृंगी, कोलता समाज से रथु गुप्ता, विलिस गुप्ता, अग्रवाल समाज के प्रमुख मुकेश कलानोरिया, संतोष अग्रवाल (सत्तू भाई चंदरपुर वाले ), वीरेंद्र मंगल ,सोढ़ी समाज से रमेश कुमार बेहरा ,चौहान समाज से पूनम चौहान, तुलाराम चौहान, कंवर समाज से अमलसाय राठिया, जगतराम राठिया ,देवांगन समाज से एवन भारती मेहर, निषाद समाज से शंकरलाल निषाद, परसराम निषाद, अघरिया समाज से डोलनारायण नायक, मनोज नायक, सारथी समाज से राजू सारथी, गंगाराम सारथी, यादव समाज से राजेन्द्र यादव, पार्वती यादव, तेली समाज से जगदीश साहू, जनकराम साहू, सोनी समाज से मुकेश सोनी, ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन एवं अन्य सर्व समाज की माताएं और बंधु उपस्थित थे।

इस क्रयक्रम के पश्चात पर्यावरण गतिविधि ,रायगढ़ जिला के द्वारा यज्ञ में उपस्थितः सभी लोगों को 24 घंटे ऑक्सिजन देने वाला कुबेराक्ष पौधा भी भेंट किया गया। यह जानकारी सामाजिक समरसता गतिविधि के विभाग संयोजक रमेश बेहरा द्वारा प्राप्त हुई।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here