Raigarh News: 12 वीं बोर्ड के विशिष्ट हिन्दी परीक्षा संपन्न, 17 हजार 271 परीक्षार्थियों में 562 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0
24

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2023 कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 1 मार्च को विशिष्ट हिन्दी की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें रायगढ़ एवं नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को मिलाकर 17 हजार 271 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसके लिए 138 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें से 16 हजार 709 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 562 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में 12 हजार 684 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 12 हजार 243 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 441 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसके लिए 107 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें धरमजयगढ़ में 15, घरघोड़ा में 7, खरसिया में 23, लैलूंगा में 12, तमनार में 9, रायगढ़ में 25 एवं पुसौर में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। इसी प्रकार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 4 हजार 587 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 4 हजार 466 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसके लिए 31 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें बरमकेला में 15 एवं सारंगढ़ में 16 केन्द्र बनाये गये थे।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here