CG News दंतैल हाथी का आतंक: घर तोड़कर चावल किया चट…हाथी से जान बचाकर भागा युवक..गिरकर हुआ घायल

0
46

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों ने दस्तक दी है. दो हाथियों के दल ने कोरबा जिले के पसान परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल में दहशत मचाई है. हाथियों ने मंगलवार रात ग्रामीण के घर रखा हुआ लगभग 3 क्विंटल चावल चट कर दिया है.वहीं दो ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ की है. हाथियों के आने से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.

किसान का घर तोड़कर चावल खाया 























मरवाही का इलाका एक बार फिर जंगली हाथियों के कारण दहशत में है. दो हाथियों का दल देर रात कोरबा जिले की सीमा से पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया.दोनों हाथियों में से एक हाथी काफी बड़ा है.जबकि दूसरे हाथी की उम्र कम है. लेकिन वो दंतैल है. बीती रात सेमरदर्री के बीजाडांढ़ इलाके के रहने वाले किसानों के घर को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया. इसमें बीजाडांढ़ के 80 वर्षीय भगवान सिंह के घर की दीवार तोड़कर घर के अंदर रखे लगभग 3 क्विंटल चावल को हाथी खा गए.

 
दो घरों को हाथियों ने बनाया निशाना 

ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय बुजुर्ग शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास के गांव गया हुआ था. जिसके बाद हाथी वहीं से कुछ दूर पर मौजूद एक और घर को अपना निशाना बनाया. जहां पर रहने वाले 45 वर्षीय देवसिंह अचानक हाथी को अपने घर के नजदीक देखकर वहां से अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ. इस दौरान भागने के समय अंधेरा होने की वजह से वह गिरकर घायल भी हो गया.

ग्रामीणों ने हाथियों को दोबारा जंगल में खदेड़ा

इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों हाथियों को जंगल में खदेड़ा. जिसके बाद दोनों हाथी मरवाही की तरफ चले गए. हालांकि हाथी अभी किस जगह पर हैं इसकी जानकारी किसी को नही है.ग्रामीणों की माने तो उन्होने घटना की जानकारी वन परिक्षेत्र के जवाबदारों को दी है. लेकिन जानकारी देने के बाद भी कोई वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा .हालांकि एक बार फिर हाथियों की आमद से जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की चिंता उन्हें सताने लगी है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here