तीन दिवसीय रंग-रंगीला श्री श्याम फागुन महोत्सव 2 मार्च से, श्याम बगीची प्रांगण में सजेगा श्याम दरबार, तैयारियां जोरों पर, प्रसिद्ध भजन गायकों की सुमधुर वाणी से गूंजेगा शहर

0
52

रायगढ़। श्री श्याम मंडल द्वारा इस वर्ष भी तीन दिवसीय रंग-रंगीला श्री श्याम फागुन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री श्याम मंडल द्वारा इसकी तैयारियां जोरंों पर की जा रही है। इस अवसर पर संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची में श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजेगा। देश के प्रसिद्ध भजन गायकों का समागम होगा। पूरा शहर श्री श्याम बाबा के जयकारे से गूंज उठेगा।

श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष तीन दिवसीय फागुन महोत्सव 2 मार्च से प्रारंभ होगा, जो 4 मार्च तक चलेगा। पहले दिन 2 मार्च को दोपहर 2 बजे से श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 501 श्याम भक्त सामूहिक रूप से अखंड ज्योतिपाठ करेंगे। यह व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि जिन भक्तों को श्री श्याम दिव्य अखंड ज्योतिपाठ में भाग लेना हो या सवामणी खीर चूरमा का भोग प्रसाद लगाना हो, वे श्याम मंदिर के पुजारी से एक मार्च दिन बुधवार तक संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकते हैं। दूसरे दिन 3 मार्च शुक्रवार को शाम 5 बजे से श्याम मंडल महिला इकाई द्वारा श्री श्याम नाम की 108 फेरी लगाई जाएगी। तत्पश्चात रात्रि 8 बजे से देश के विख्यात कलाकारों द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से सुमधुर भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित की जाएगी। महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन 4 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से श्री श्याम सवामणी खीर, चूरमा, पंचमेवा इत्यादि का प्रसाद नगर एवं बाहर के भक्तों द्वारा श्री श्याम प्रभु को अर्पित किया जाएगा।
मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के तीनों दिन अलग-अलग स्वरूप में श्याम प्रभु का अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा। अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी, छप्पनभोग का प्रसाद लगाया जाएगा, भजन के दौरान इत्र, केशर, गुलाब जल एवं फूलों से होली खेली जाएगी।











15 हजार वर्ग फुट में बन रहा विशाल पंडाल
तीन दिवसीय रंग-रंगीले फागुन महोत्सव के लिए श्री श्याम मंडल द्वारा मंदिर के सामने स्थित श्याम बगीची प्रांगण में 15 हजार वर्गफुट में विशाल पंडाल बनवाया जा रहा है, पंडाल के मध्य में श्री श्याम प्रभु का भव्य व आकर्षक दरबार सजाया जाएगा। उन्हीं के साथ औघड़दानी आशुतोष भगवान शंकर एवं वीर बजरंगबली की झांकी भी सजाई जाएगी। यहीं देश के सुप्रसिद्ध भजन गायकों का कार्यक्रम होगा। श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश चिराग, सचिव सचिन बंसल, गुलाब डालमिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, रामअवतार केडिया, पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, लक्ष्मण शर्मा, किशन केडिया, विजय बंसल, शिव थवाईत सहित मंडल के सभी सदस्य कार्यक्रम की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here