ओजस योग मंदिर द्वारा निःशुल्क युवा योग संस्कार शिविर का आयोजन, अग्रोहा भवन में प्रति दिन सुबह 7 से 8 तक शामिल हो सकते है 30 वर्ष तक के युवा

0
35

रायगढ़ :- अग्रोहा भवन में 3 मार्च शुक्रवार से 12 मार्च दस दिनों प्रातः 7 से 8 तक ,यूवाओ हेतु निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जायेगा l इस संबंध की जानकारी देते हुए ओजस योग मंदिर की संचालिका श्रेया अग्रवाल ने बताया संस्थान घर घर योग की अलख जगाने के लिए सतत प्रयत्नशील है l इस क्रम में अग्रोहा भवन में निशुल्क युवा योग संस्कार शिविर का दस दिवसीय आयोजन किया जा रहा जिसमे 5 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा शामिल हो सकते है l श्रेया अग्रवाल ने योग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि योग का अभ्यास हमारी दैनिक दिनचर्या, हमारे स्वभाव और व्यवहार मे परिवर्तन लाने मे बहुत बड़ी भूमिका निभाता है । आज बाल्य काल से ही बच्चो मे शारीरिक और मानसिक रोग देखे जा रहे है जिसका समाधान पाठशाला मे नहीं है । स्वयं माता पिता इसका समाधान करने मे असमर्थ है ।मानव शरीर के अंदर छिपी असीमित अदृश्य शक्तियां निरंतर योग के जरिए जागृत हो जाती है l आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है कोई भी दवा इसका इलाज नहीं कर सकती लेकिन आलस्य का योग मे सहज इलाज है l योग मानव जीवन में उमंग उत्साह का संचार करता है जिससे जीवन सहज हो जाता है l नियमित योग व्यायाम स्वस्थ व बलशाली बनाता है l श्रेया अग्रवाल ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वे शिविर के जरिए योग सीखकर इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर मानव जीवन को धन्य करे















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here