हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में छुहीपाली,बेहरापाली,भुईयापाली,कोयलंगा,कोलाईबहाल, मनुआपाली,जामगांव सहित आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में किया सघन जनसंपर्क
रायगढ़- आप लोगो ने वोट देकर मुझे विधायक बनाया है।मेरा फर्ज है कि मैं आपके सुख दुख में शामिल रहू।अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मै सदैव प्रतिबद्ध हु।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा रायगढ़ विधानसभा के पूर्वांचल क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि फूल छाप वाले नेता कभी चुनाव जीतने के बाद वापस आप लोगो के बीच नही आते है।पूर्व सांसद विष्णु देव साय,और वर्तमान सांसद गोमती साय बड़े पद पर होने के बावजूद भी कभी आप लोगो के बीच शामिल नहीं हो सकी।और न ही पूर्वांचल क्षेत्र में विकास के नाम पर सांसद निधि से कोई राशि दी गई है।जिस तरह बारिश के प्रारंभ होने के साथ बरसाती कीड़े मंडराने लगते है।वैसे ही चुनावी वर्ष में बड़े बड़े नेता आप लोगो के पास पहुंचेंगे।जो चुनावी वर्ष में झूठे वायदों को झड़ी लगाएंगे।
प्रदेश की भूपेश सरकार जहा किसानों के धान की कीमत में बढ़ोत्तरी करने का कार्य कर रही है।तो वही केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर आमजन के लिए मुसीबत बढ़ा रही है।भूपेश सरकार गांव,गरीब,युवा किसान एवम महिलाओ के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है।वही भाजपा की मोदी सरकार उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है।आप लोगो द्वारा मेरे समक्ष विकास कार्यों को लेकर जो भी मांगे रखी गई।उन्हे क्रमश पूरा किया जा रहा है।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दुबारा आने पर धान की कीमत कम से कम 28 सौ रुपए होगा।वही कांग्रेस की सरकार न आने पर युवा मितान क्लब,गोठान,भूमिहीन के लिए योजना,के साथ धान की कीमत भी प्रभावित होगी।
ग्रामीणजनों में प्रदेश सरकार की योजनाओं से उत्साह
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक अपनी तेज तर्रार कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते है।जहा समस्याओं के त्वरित निराकरण पर उनका विश्वास ज्यादा नजर आता है।यही कारण है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण अंचलों की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर भी विधायक की सक्रियता काबिलेतारीफ है।जहा योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने विधायक प्रतिबद्ध नजर आते है।यही कारण है कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान ग्रामीण अंचलों में विधायक प्रकाश नायक को अपने मध्य देख काफी उत्साहित नजर आ रहे है।इसी क्रम में विधायक प्रकाश नायक द्वारा छुहीपाली,बेहरापाली, भुईयापाली,कोयलंगा,कोलाईबहाल, मनुआपाली,जामगांव,में सघन जनसंपर्क कर लोगो की समस्याओं से अवगत हो उसका त्वरित निराकरण किया।
जहा गाजे बाजे व फूल मालाओं के साथ ग्रामीण अपने लाडले विधायक का स्वागत सत्कार कर रहे है।वही विधायक भी अपने इस सघन जनसंपर्क के दौरान न केवल लोगो की समस्याओं से रूबरू हो रहे है।बल्कि मौका स्थल पर ही उसका त्वरित निराकरण भी कर रहे है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वासुदेव प्रधान, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा, जनपद अध्यक्ष भूमिसुता चौहान, रवि गुप्ता, सूरत पटेल, अनवर हुसैन, अभिजीत गुप्ता, युवराज चौधरी, उग्रसेन चौहान सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणजनो को उपस्थिति रही।