Raigarh News: उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए रायगढ़ के विप्रजन…

0
23

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 फरवरी। रायगढ़ जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अरुण पंडा के नेतृत्व में सैकड़ो विप्रजन,पदाधिकारी एवं सदस्य प्रदेश स्तरीय उत्कल ब्राह्मण समाज के बैठक रायपुर जगन्नाथ मंदिर में शामिल हुए और अपनी उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया।

वर्तमान में उत्कल ब्राह्मण समाज राज्य के समस्त जिलों में स्थापित है किंतु प्रदेश स्तर पर अभी तक संगठन नहीं हो पाया है विप्र जन प्रदेश स्तर पर संगठित होने के लिए पुरंदर मिश्रा संरक्षक जगन्नाथ मंदिर रायपुर के अपील पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल हुए बैठक के शुभारंभ में श्री जगन्नाथ स्वामी के पूजा अर्चना एवं जयघोष उपरांत औपचारिक स्वागत सम्मान की प्रक्रिया विप्र जनों द्वारा की गई,समस्त संभाग एवं जिलों के वरिष्ठ जनों को मंचासीन किया गया इसमें रायगढ़ के कर्मठ सक्रिय एवं ऊर्जावान जिला अध्यक्ष अरुण पंडा के नाम आते ही सभा में सभी विप्र जनों ने करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया, तत्पश्चात आपस में परिचय का विशेष सत्र चलाया गया।











मंचासीन अतिथियों ने प्रदेश स्तर पर उत्कल ब्राह्मण समाज के संगठन के विस्तार के लिए अपनी अपनी बातें रखी वही विप्र जनों में रायगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज के ओजस्वी वक्ता सत्यदेव शर्मा राजेंद्र शर्मा चित्रसेन शर्मा नीलांचल पंडा ने भी समाज की कुरीतियों को समाप्त करते हुए खर्चीली परंपराओं में संशोधन एवं सामूहिक ब्रतोपनयन तथा सामुहिक विवाह पर प्रकाश डाला।बैठक दौरान रायगढ़ जिला उत्कल ब्राह्मण समाज से जिला सचिव अशोक पंडा,भारत पंडा ,युगल किशोर पंडा,दिनेश शर्मा,ब्रजकिशोर शर्मा,दीपक आचार्य एवं पदाधिकारी तथा सदस्य शामिल हुए।

अरुण पंडा ने बताया कि तहसील और जिला के बाद यदि प्रदेश स्तर में ब्राह्मण समाज का गठन होता है तो निःसंदेह समाज संगठित होकर नए आयाम स्थापित करेगा,आपसी सामंजस्य और सद्भाव की भावना से ही हम समाज को गति प्रदान कर सकते है।मैं संमस्त विप्रजनों से अपील करता हु कि तहसील और जिला स्तर बैठक के साथ प्रदेश स्तरीय बैठकों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here