रायगढ़ टॉप न्यूज 24 फरवरी। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट परिसर में 70 प्रगतिशील मत्स्य कृषक को अध्ययन भ्रमण के लिए उड़ीसा रवाना किया। ये सभी कृषक वहां मछली पालन के बारे में सीखेंगे। ज्ञात हो कि मछली पालन विभाग के विभागीय योजनान्तर्गत जिले के 70 प्रगतिशील मत्स्य कृषकों को राज्य के बाहर अध्ययन भ्रमण अंतर्गत उड़ीसा राज्य के सीफा भुवनेश्वर एवं पुरी के लिए रवाना किया गया। मत्स्य कृषक उड़ीसा में चल रहे मछली पालन का प्रत्यक्ष अध्ययन एवं हितग्राहियों से भेंट-मुलाकात कर मछली पालन के बारे में सीखेंगे और अपने क्षेत्र में अपनायेंगे। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री एम.के.पाटले सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।