रायगढ़ की खुशबू साहू राष्ट्रीय एकता शिविर बरेली उत्तरप्रदेश में करेंगी छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व

0
46

किशोरी मोहन त्रिपाठी शासकीय कन्या महाविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका खुशबू साहू जिसका चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर हेतु हुआ है। यह शिविर रुहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली उत्तरप्रदेश में दिनाक़ 25 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित होना है।

रासेयो से जुड़ी खुशबू साहू पिछले कई वर्षो से अपने महाविद्यालय के साथ साथ पूरे जिले का नाम रौशन कर रही है अभी पिछले वर्ष ही खुशबू को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया है वर्तमान में खुशबू के रासेयो के प्रति सक्रियता को देखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय एकता शिविर बरेली उत्तरप्रदेश हेतु इनका चयन किया गया।























शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस के एक्का, जिला संगठक श्री भोजराम पटेल, प्राचार्य प्रो के सी kachawaha,प्रो सुषमा तिवारी,भूत पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो एन एम गाडियां, वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी प्रो नीति देवांगन, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रमोद कुमार साहू, प्रो रंजीत बारीक सर, प्रो भगत, डॉ उमा नेगी एवम समस्त एनएसएस परिवार ने खुशबू को शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here