रायगढ़, 23 फरवरी 2023/ जिला परिवहन अधिकारी रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि खरसिया, लैलूंगा, घरघोड़ा, बरमकेला, सारंगढ़, पुसौर एवं तमनार में छत्तीसगढ़ मोटरयान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना 2001 में विहित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक तहसील में 01 प्रदूषण जांच केन्द्र प्रारंभ किए जाने हेतु 1 मार्च 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक को प्रारूप-01 में आवेदन फीस 300 रुपये ऑनलाईन पेमेन्ट करना होगा, जो वापसी योग्य नहीं होगा।
आवेदक की निम्न अर्हताएं आवश्यक
आवेदक आवेदन की तारीख को हाईस्कूल या हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की हो और वह आवेदन की तारीख को 18 वर्ष की आयु से कम न हो। प्रदूषण जांच केन्द्र संचालन हेतु आवेदक या उसके कर्मचारी के पास आईटीआई का मैकेनिक (डीजल)मैकेनिक (मोटरयान)का प्रमाण-पत्र या समतुल्य प्रमाण-पत्र होना चाहिए। आवेदक को केन्द्रीय मोटरयान नियमों के अधीन अपेक्षाओं के अनुपालन में मोटरयान से उत्र्सजित होने वाले धुएं और गैस की जांच के लिए स्मोकमीटर (प्रिंटर सहित)एनाइलाईजर (प्रिंटर सहित) और यानों की टियूनिंग के आवश्यक उपकरण रखना होगा। यदि मोटरवर्कशाप/मोटरसेवा केन्द्र या प्रदूषण जांच उपस्कर से सुसज्जित मोटरयान में काम करने वाले आवेदक के किसी कर्मचारी के पास ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री हो तो प्राथमिकता दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदक तथा शासन की ऋण योजनाओं में प्रदूषण जांच केन्द्र स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त आवेदक अथवा इकाई को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस एवं समय पर जिला परिवहन कार्यालय रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।