रायगढ़। रायगढ़ संगीत के साथी ग्रुप के द्वारा गायन कला को मंच देने के उद्देश्य से वॉइस आफ रायगढ़ नाम से संगीत प्रेमियों के लिए संगीत प्रतियोगिता का प्रथम वर्ष आयोजन किया जा रहा है आयोजन समिति एवं संगीत के साथी ग्रुप के शरद महापात्रे एवं देव यादव , नरेंद्र बाग़ ने कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की रायगढ़ के संगीत प्रेमी एवं गाना गाने में रूचि रखने वाले हम कुछ साथियो के द्वारा मिलकर संगीत के साथी ग्रुप का गठन किया गया है जिनके द्वारा पंद्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संगीत संध्या का आयोजन हर वर्ष चक्रधर नगर में किया जाता है गायन कला को एक मंच देकर कलाकारों को आगे लाने के उद्देश्य को लेकर वॉइस आफ रायगढ़ का आयोजन दिनांक 26 एवं 27 फरवरी को स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आडिटोरियम रायगढ़ में किया जाना है जिसमे दिनाग 26 फरवरी को मेघावी छात्र छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इनाम के रूप में प्रथम पुरस्कार के रूप में 31000 हज्जार रूपये , द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21000 हज्जार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 11000 हज्जार रूपये विजयी प्रतिभागियो को दिया जायेगा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मोबाईल नंबर 7024684035 , 9755760008 में संपर्क करे.