रायगढ़, 22 फरवरी 2023/ वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा जिले में संवेदना अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को इस अभियान में आवश्यक सहयोग करने हेतु निर्देशित किया है। ज्ञात हो कि रायगढ़ जिला में दो वनमंडल रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ का क्षेत्र शामिल है। इन वन क्षेत्रों में जंगली हाथी, जंगली सुअर, जंगली भालू, हिरण, खरगोश इत्यादि विचरण करते है। प्राय: अवैध विद्युत कनेक्शन के संपर्क में आकर जंगली जानवरों की मृत्यु के प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक है। जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के अमले के द्वारा संवेदना अभियान चलाकर जनसाधारण को समझाईश दिया जाकर जंगली जानवरों के मृत्यु दर पर अंकुश लगाये जाने का प्रयास किया जाएगा। पर्यावरण, प्रकृति संतुलन एवं जंगल की सुंदरता को बनाये रखने के लिए हमारा भी सहयोग आवश्यक है। अतएव वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे संवेदना अभियान में विभागीय अधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।