होली से पहले रेलवे ने कैंसल की ट्रेनों को किया बहाल…इन राज्यों को मिलेगा फायदा

0
45

गोरखपुर। होली के त्योहार में अब सिर्फ 15 दिन शेष हैं. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा, रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी. संभावित स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. रेलवे ने निरस्त ट्रेनों को फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा विशेष ट्रेनों को भी चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी है. गाड़ियों के ठहराव का समय पहले की तरह ही रखने का फैसला किया है.

>गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन पहले 24 फरवरी तक ही चलनी थी. अब इसका परिचालन 30 जून तक किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक पहले 26 फरवरी तक चलनी थी. अब इसका परिचालन 2 जुलाई तक किया जाएगा.











>गाड़ी संख्या 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक ट्रेन 1 मार्च तक चलनी थी. अब इसका परिचालन 11 मार्च तक किया जाएगा, वहीं गाड़ी संख्या 07652 छपरा-जालना ट्रेन की अवधि 3 मार्च से बढ़ाकर 2 जून तक करने का फैसला किया गया है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि निरस्त ट्रेनों में गाड़ी संख्या 11123/ 11124 ग्वालियर बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस को 22 फरवरी से बहाल किया जा रहा है. इस ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कारण निरस्त कर दिया गया था. यह गाड़ी बुधवार को ग्वालियर से और बृहस्पतिवार को बरौनी से पहले की तरह ही चलेगी. इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन पर चल रहे नॉनइंटरलॉक के कारण निरस्त चल रही गोरखपुर वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को बहाल कर दिया गया है.

रेलवे द्वारा गर्मी की छुट्टियों पर भी विशेष ध्यान रखा गया है. गाड़ी संख्या 05005 /05006 गोरखपुर-अमृतसर गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष का संचालन 3 फेरों के लिए किया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर गोरखपुर 3 से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से तथा 05006 अमृतसर से गोरखपुर साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 4 मार्च से 18 मार्च तक प्रत्येक शनिवार चलाई जाएगी.















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here