रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जनवरी। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में खरसिया विधान सभा के तहत उनके गृह ग्राम बायंग से आठ हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने खरसिया विधान सभा के विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नंदेली स्थित निवास का घेराव किया l प्रदेश के 16 लाख गरीबों को आवास दिलाने हेतु सड़क की लड़ाई लड़ने हेतु आज प्रदेश महामंत्री ओपी में प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा विधायक उमेश पटेल प्रदेश के 16 लाख गरीबों सहित अपने विधान सभा क्षेत्र में गरीबों का आवास बनाने के लिए पहल करे l गरीबों का हक नहीं छीना जाना चाहिए l आज के आयोजन को गैर राजनीतिक बताते हुए कहा 2018 के दौरान कलेक्टर का पद छोड़कर खरसिया विधान सभा के बीच चुनाव लड़ने आया था I जीत नही मिल पाई लेकिन आप सभी का भरपूर प्यार मिला l आज के आयोजन को अपने गृह ग्राम में रखवाने का उद्देश्य बताते हुए कहा इसका उद्देश्य राजनैतिक लाभ लेना नही l राजनीति में आने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा सुख सुविधा सोने का सिंहासन छोड़ने के पीछे एक उद्देश्य है कि प्रदेश के गरीबों की सेवा कर सकू l बयांग गांव से केवल एक ओपी चौधरी कलेक्टर बने इसकी बजाय हर गांव से डॉक्टर इंजीनियर पुलिस एसपी कलेक्टर बने तभी सही मायने में छत्तीसगढ़ का विकास होगा l छत्तीसगढ़ के एक एक व्यक्ति के विकास की सोच लिए ही मैं बदलाव के लिए राजनीति में आया हूं l प्रदेश में चल रही भ्रष्टाचार की राजनीति पैसों की राजनीति को बदलने आया हूं l हर गांव के हर गरीब के अधिकार की लड़ाई लड़ना मेरा उद्देश्य है l
गांव के भोले भाले जनता के हक की लड़ाई भाजपा लड़ रही है l कांग्रेस की भूपेश सरकार ने कई तरह के झूठ बोल कर सत्ता हासिल की है l सत्ता में आने से पहले भूपेश बघेल ने वादा किया था कि स्व सहायता समूहों के कर्जा माफी का वादा किया शराब बंदी का वादा किया आज घर घर शराब बिक रही l शराब बंद नही हुई बल्कि गैरकानूनी तरीके के इसकी बिक्री बढ़ गई l आंगनबाड़ी में रेडी टू ईट का का संचालन बंद करवा कर कमीशन खोरी के लिए ठेकेदारों को दे दिया गया l खेतो का रकबा काटकर किसान भाईयो के साथ घोर अन्याय किया गया l यूरिया में माफिया गिरी का जिक्र करते हुए कहा मैं भी किसान हूं l केले की खेती के दौरान
266 रुपए का यूरिया को 800 रुपए में खरीदा गया l दो रुपए में में गायों का गोबर खरीद कर वापस दस रुपए में मिट्टी धूल को मिलाकर वर्मी कंपोस्ट बता कर खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा है l हर तरह से अत्याचार कर करके कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है अधिकारी युवा किसान महिलाए सभी दुखी हैं l चुनावी वर्ष नजदीक आते देख भूपेश बघेल कुर्सी के लालच में पुनः युवाओं को भत्ता देने की बता बोलकर फुसला रहे है l बेरोजगारी के आंकड़ों को शून्य बताकर यह सरकार कही बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर भ्रष्टाचार न करने लग जाए l
पिछले 4 साल तक एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला ले रायगढ़ में आंदोलन रत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं बहनों से मिलने का जिक्र करते हुए कहा सरकार सत्ता मिलते ही दस दिनों के अंदर नियमतीकरण के वादे को भूल गई l सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर बहनों की सुनने वाला कोई नहीं है l
भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को सत्यानाश कर दिया l कांग्रेस का दावा है कि पच्चीस सौ में धान खरीद रहे जबकि केंद्र की मोदी सरकार इकव्यावान हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर रही है तभी जाकर भूपेश सरकार राज्य के किसानों का धान खरीद पा रही है l धान खरीदी के दावों को
थूक मे लाडू” बांधने का प्रयास बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा धान खरीदी का श्रेय सही मायने में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाना चाहिए l यह बात सभी को समझनी चाहिए l
धान खरीदी के नाम से छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था लेकिन आज यह बात जानना हमें एकदम जरूरी है कि 11000 करोड राज्य सरकार ने धान खरीदी के लिए खर्च किया तो वहीं केंद्र की सरकार ने 51000 करोड रुपए धान खरीदी में खर्च किया l जल जीवन और नलजल योजना के तहत हर घर में पानी पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी जी सरकार द्वारा किया जा रहा l छत्तीसगढ़ की सरकार ने सबसे बड़ा पाप अगर किया है तो वह छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के घर उनके सर के ऊपर से छत छीनने का पाप किया है l गरीब जनता की हाय कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार को ले डूबेगी l प्रदेश के 16 लाख गरीबों से मकान का हक छीनने का काम भूपेश सरकार ने किया है l उमेश पटेल से बताए कि 16 लाख गरीबों से उनके मकान का हक क्यों छीना गया ? आने वाले चुनाव में पूर्ण रूप से भूपेश सरकार को सबक सिखाते हुए आईना दिखाना है