रायगढ़। समलाई मंदिर राजापारा के राजपुजारी सत्यनारायण सिंह का 19 फरवरी को सुबह 4:40 बजे मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार सर्किट हाउस रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में स्वजन सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। वे पुरातत्व विभाग में कार्यरत थे। हंसमुख, मिलनसार छवि के धनी पुजारी सत्यनारायण सिंह के निधन से मोहल्ले में शोक की लहर है। उनके निधन पर मोहल्ले वासियों ने शोक जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञात हो कि रायगढ़ राजपरिवार की कुलदेवी समलाई मंदिर की पूजा सहित अन्य व्यवस्था व प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी सत्यनारायण सिंह निभा रहे थे। इसके पूर्व उनके पिताजी समलाई मंदिर की पूजा करते आ रहे थे। उनके निधन के बाद से सत्यनारायण सिंह पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। मंदिर में नवरात्रि सहित अन्य तीज-त्यौहारों पर विशेष पूजा व अनुष्ठान का आयोजन उनके मार्गदर्शन व नेतृत्व में हो रहा था, जिसके कारण वे काफी लोकप्रिय थे।