केंद्र की मोदी सरकार महंगाई बढ़ा डाल रही आमजन की जेब में डाका- विधायक प्रकाश नायक

0
70

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में विधायक प्रकाश नायक का मानिकपुर छोटे ( अमूर्रा ), महाराजपुर ,बिलाईगढ़ “स”,कंडोला ( राजीव नगर ), कंडोला बस्ती में सघन जनसंपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 फरवरी 2023। वर्तमान में बीते 4 वर्षो से प्रदेश में कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार है।जो लगातार गांव,गरीब,युवा,किसान एवम महिलाओ को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।चुनाव के पूर्व कांग्रेस द्वारा धान की कीमत 2500 रुपए करने का वायदा किया गया था।हमने 3 वर्षो तक किसानों के धान की खरीदी 2500 रुपए की दर से किया गया।वही चौथे वर्ष अपने वायदे से अधिक प्रदेश की कांग्रेस सरकार 2640 रुपए धान की कीमत किसानों को दे रही है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया क्षेत्र में आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को उद्बोधन में कही गई।भाजपा रमन सिंह की सरकार 15 वर्षो से प्रदेश में थी।जिन्होंने किसानों से 15 वर्षो तक महज धान की कीमत बढ़ाने का वायदा किया। परंतु धान की कीमत में वृद्धि नही कर सकी।भूपेश बघेल सरकार द्वारा भूमिहीन कृषकों के लिए 7 हजार रुपए सालाना,युवा मितान क्लब के माध्यम विभिन्न सांस्कृतिक एवम खेलकूद गतिविधियों के लिए 1 लाख रुपए सालाना देने का कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार जहा धान की कीमत बढ़ाने के साथ जनहितैषी योजनाओं के माध्यम गांव,गरीब ,किसान,युवाओं के जेब में पैसा डाल उन्हे समृद्ध बनाने का कार्य कर रही है।वही दिल्ली की नरेंद्र मोदी सरकार पेट्रोल ,डीजल का दाम बढ़ाकर आमजन की जेब में डाका डालने का कार्य कर रही है।कांग्रेस सरकार जहा किसानों का कर्जा माफ कर रही है वही भाजपा उद्योगपतियो का कर्जा माफ करने में लगी है।























वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा भाजपा के पूर्व एवम वर्तमान सांसद पर कटाक्ष करते हुए बताया गया कि मैं विधायक होने के नाते जहा अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हु।जो हमेशा आपके सुख दुख में शामिल रहा हु।इसके विपरित सांसद द्वारा कभी आप लोगो के ग्रामों की न तो सुध लेने की जहमत नहीं उठाई गई।और न ही विकास कार्यों को लेकर राशि स्वीकृति प्रदान की गई है।आप लोगो द्वारा उन्हें वोट देकर सांसद बनाया गया।परंतु विकास कार्यों को लेकर इनका ध्यान जशपुर में है। अगामी नवंबर माह में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे।जिसमे कांग्रेस आती है तो धान की कीमत 28सौ रुपए होगी।इसके विपरित कांग्रेस की सरकार न आने पर जहा धान की कीमत फिर 2040 रुपए होगी।वही कांग्रेस द्वारा गांव ,गरीब,युवा,किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाएं भी प्रभावित होगी।

भेट मुलाकात के साथ विकास कार्यों की दे रहे सौगात
गौरतलब हो कि हाथ से हाथ जोड़ो सह कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के तहत विधायक प्रकाश नायक लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणजनों से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन उसका त्वरित निराकरण कर रहे है।इसी क्रम में सोमवार को विधायक प्रकाश नायक द्वारा मानिकपुर छोटे ( अमूर्रा ), महाराजपुर ,बिलाईगढ़ “स”,कंडोला ( राजीव नगर ),कंडोला बस्ती पहुंच ग्रामीणों से भेट मुलाकात की गई।जहा उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुन विकास कार्यों व मूलभूत सुविधाओं को लेकर की गई रोड,नाली,सामुदायिक भवन सहित अन्य मांगों को लेकर भी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की जा रही है।विधायक प्रकाश नायक की विकास कार्यों को लेकर त्वरित कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में जहा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।वही ग्रामीणजन अपने लाडले विधायक के आवभगत कर उन्हें सम्मान देते नजर आ रहे है।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से केशव पातर,अरुण शर्मा, पदमन प्रधान,शोध कुमार नंद,गजपति पटेल,जगदीश,ज्योतराम,धोबीलाल नंद,पदमन पटेल,दूतराम पटेल,समीर चौहान सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here